MCD उपचुनाव परिणाम: AAP और कांग्रेस के लिए खुशखबरी, पढ़ें- बीजेपी की हार पर क्या बोले पार्टी प्रदेश अध्यक्ष?
दिल्ली नगर निगम के पांच वार्ड में हुए उपचुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) ने चार और कांग्रेस ने एक सीट पर जीत दर्ज की है.
नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के पांच वार्ड में हुए उपचुनावों के परिणाम आ गए हैं. इस उपचुनाव में चार वार्ड में आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की जबकि एक वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी विजयी रहा. हालांकि आप को अल्पसंख्यक बहुल चौहान बांगर वार्ड में झटका लगा जहां से कांग्रेस उम्मीदवार चौधरी जुबैर अहमद ने आप के उम्मीदवार मोहम्मद इशराक खान को 10,642 मतों से हराया. बीजेपी एक भी सीट जीतने में कामयाब नहीं रही.
बीजेपी ने हार पर कहा है कि हम मंथन करेंगे. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि जो कमियां शालीमार बाग में रह गई हैं हम उसे सुधारेंगे और 2022 के चुनाव के लिए उतरेंगे. हार की वजह पर विचार मंथन किया जाएगा. इन उपचुनावों को इस नजरिये से नहीं देखा जाना चाहिए कि ये दिल्ली के 2022 चुनावों का सेमीफाइनल है.
नगर निकाय के लिए चुनाव 2022 में निर्धारित है, ऐसे में इन उप चुनावों को उसका सेमी फाइनल माना जा रहा था. पहले, पांच वार्ड में से एक बीजेपी के पास था. हालांकि इस बार बीजेपी खाता तक नहीं खोल पाई. कल्याणपुरी, रोहिणी-सी, त्रिलोकपुरी और शालीमार बाग नॉर्थ से आप उम्मीदवार जीते हैं.
नगर निगम के पांच वार्ड के लिए 28 फरवरी को उपचुनाव हुए थे. इनमें 50 फीसदी से अधिक मतदान हुआ था. राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक उपचुनाव में आप को सर्वाधिक 46.10 मत हासिल हुए, भाजपा को 27.29 फीसदी और कांग्रेस को 21.84 फीसदी मत प्राप्त हुए.
उपचुनाव में पार्टी की जीत के बाद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली के लोगों ने एक बार फिर से काम के नाम पर वोट दिया. सबको बधाई. एमसीडी में 15 साल के भाजपा के कुशासन से जनता परेशान हो चुकी है. लोग अब एमसीडी में भी आम आदमी पार्टी का शासन लाने के लिए बेताब हैं.’’
कल्याणपुरी वार्ड से आप उम्मीदवार धीरेंद्र कुमार ने 7,043 मतों से जीत दर्ज की. त्रिलोकपुरी से आप उम्मीदवार विजय कुमार ने बीजेपी के ओम प्रकाश को 4,986 मतों से हराया. शालीमार बाग नॉर्थ वार्ड से आप की सुनीता मिश्रा ने अपनी प्रतिद्वंद्वी भाजपा की सुरभि जाजू को 2,705 मतों से हराया, यह सीट पहले बीजेपी के पास थी. रोहिणी सी से आप के राम चंदर ने भाजपा के अपने प्रतिद्वंद्वी राकेश गोयल को 2,985 मतों से हराया.
दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि पार्टी उम्मीदवार चौधरी जुबैर अहमद ने रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल की है जो जनता के प्यार और कांग्रेस उम्मीदवारों की कड़ी मेहनत की बानगी है.
गोहिल ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली के नगर निगम उपचुनाव में चौहान बांगर वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी ने रिकॉर्ड ब्रेक कर 10,000 से ज़्यादा वोटों के भारी अंतर के साथ जीत दर्ज की है. यह जीत दिल्ली की जनता के प्यार, कांग्रेस कार्यकर्ता/नेताओं की मेहनत और हमारे युवा प्रत्याशी पर जनता के विश्वास की है.’’