MCD के चुनाव नतीजे: जानिए, 2012 में क्या थे बीजेपी-कांग्रेस की हार-जीत के आंकड़े
ABP News Bureau
Updated at:
26 Apr 2017 07:10 AM (IST)
NEXT
PREV
नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे. मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी. मतों की गिनती के लिए राज्य चुनाव आयोग ने 35 मतगणना केंद्र बनाए हैं. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के लिए 13, उत्तरी दिल्ली नगर निगम के लिए 16 और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के लिए छह स्थानों पर मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.
रविवार को हुए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 270 सीटों पर हुए चुनाव में कुल 53.58 प्रतिशत मतदान हुआ था. दो सीटों पर प्रत्याशियों के निधन के कारण चुनाव स्थगित हो गया था.
इस बार चुनाव में कुल 2537 उम्मीदवार ने अपनी किस्मत आजमा रहै. इनमें सबसे ज्यादा 1004 उम्मीदवार उत्तरी दिल्ली नगर निगम, वही दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में 985 और उत्तरी दिल्ली नगर निगम में 548 उम्मीदवार हैं. इनकी किस्मत का फैसला आज होगा.
दिल्ली नगर निगम चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच है.
मतदान के बाद एबीपी न्यूज-सी वोटर्स के एग्जिट पोल्स में तीनों नगर निगमों में बीजेपी को 218 सीटें, आम आदमी पार्टी को 24 सीटें, कांग्रेस को 22 सीटें और अन्य को 8 सीटें मिलने बात कही गई है.
एमसीडी की 272 सीटों में से उत्तर और दक्षिण दिल्ली नगर निगम में 104-104 सीटें हैं जबकि पूर्वी दिल्ली नगर निगम में 64 सीटें हैं.
एमसीडी का 2012 में बंटवारा करके एनडीएमसी, एसडीएमसी और ईडीएमसी का गठन किया गया था. साल 2012 के चुनावों में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच था. चुनावों में बीजेपी को बहुमत मिला. 272 सीटों में से बीजेपी को 138 सीटें और कांग्रेस को 77 सीटें हासिल हुई थीं. वहीं बसपा ने 15 सीटे, अन्य ने 41 सीटें जीती थी.
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे. मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी. मतों की गिनती के लिए राज्य चुनाव आयोग ने 35 मतगणना केंद्र बनाए हैं. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के लिए 13, उत्तरी दिल्ली नगर निगम के लिए 16 और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के लिए छह स्थानों पर मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.
रविवार को हुए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 270 सीटों पर हुए चुनाव में कुल 53.58 प्रतिशत मतदान हुआ था. दो सीटों पर प्रत्याशियों के निधन के कारण चुनाव स्थगित हो गया था.
इस बार चुनाव में कुल 2537 उम्मीदवार ने अपनी किस्मत आजमा रहै. इनमें सबसे ज्यादा 1004 उम्मीदवार उत्तरी दिल्ली नगर निगम, वही दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में 985 और उत्तरी दिल्ली नगर निगम में 548 उम्मीदवार हैं. इनकी किस्मत का फैसला आज होगा.
दिल्ली नगर निगम चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच है.
मतदान के बाद एबीपी न्यूज-सी वोटर्स के एग्जिट पोल्स में तीनों नगर निगमों में बीजेपी को 218 सीटें, आम आदमी पार्टी को 24 सीटें, कांग्रेस को 22 सीटें और अन्य को 8 सीटें मिलने बात कही गई है.
एमसीडी की 272 सीटों में से उत्तर और दक्षिण दिल्ली नगर निगम में 104-104 सीटें हैं जबकि पूर्वी दिल्ली नगर निगम में 64 सीटें हैं.
एमसीडी का 2012 में बंटवारा करके एनडीएमसी, एसडीएमसी और ईडीएमसी का गठन किया गया था. साल 2012 के चुनावों में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच था. चुनावों में बीजेपी को बहुमत मिला. 272 सीटों में से बीजेपी को 138 सीटें और कांग्रेस को 77 सीटें हासिल हुई थीं. वहीं बसपा ने 15 सीटे, अन्य ने 41 सीटें जीती थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -