MCD चुनाव 2017: जीत दर्ज करने के लिए बीजेपी ने तैयार किया है खास वॉर रूम
नई दिल्ली: दस साल एमसीडी पर राज करने वाली बीजेपी इस बार भी चुनाव को हल्के में नहीं ले रही है. इस बार बीजेपी ने अपने ऑफिस में ख़ास तैयारी भी की है. इस खास तैयारी को लेकर बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत की.
बीजेपी ने बनाए हैं सात वॉर रूम
बीजेपी के राज्य मुख्यालय में खास वॉर रूम बनाए हैं. इस वॉर रूम में सात कमरे बनाये गए हैं, जहा पर हर मुद्दे पर काम किया जाएगा. मनोज तिवारी ने कहा कि सात कमरों की जिम्मेदारी सात सांसदों को दी गई हैं. लीगल, मेनिफेस्टो, प्रचार, प्रभारी, दिल्ली सरकार की फाइल्स को खंगालने, एनजीओ और आरडब्लूए के अलग-अलग कमरे बनाये गए हैं.
लोगों को गाना पसंद आ रहा है: मनोज तिवारी
आपकों बता दें कि एमसीडी चुनाव में बीजेपी के प्रचार के लिए मनोज तिवारी ने गाना गया है. इस गाने में दिल्ली सरकार पर बीजेपी ने निशाना साधा है. मनोज तिवारी का कहना है कि लोगों को उनका गाया गाना भी खूब पसंद आ रहा है.
मेरे और रमेश बिधूड़ी के बीच सब कुछ ठीक है: मनोज तिवारी
बीजेपी इस चुनाव को बिल्कुल भी हल्के में नही ले रही है. यही वजह है कि आप और कांग्रेस के मुकाबले प्रदेश मुख्यालय ज़्यादा चमकता नज़र आ रहा है. अपने और सांसद रमेश बिधूड़ी के बीच की तकरार पर मनोज तिवारी का कहना है कि सब कुछ ठीक है. वहीं सांसद रमेश बिधूड़ी ने भी कहा कि हमारे बीच सब कुछ ठीक है.