नई दिल्ली: दिल्ली एमसीडी चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के नतीजों के आंकड़ों को अगर विधानसभा के नतीजों में बदल दिया जाए तो इसका सीधा मतलब ये है कि अगर आज चुनाव हो तो केजरीवाल की पार्टी का सूपड़ा साफ हो जाएगा.


MCD results 2017 LIVE UPDATES: बीजेपी को बहुमत, AAP ने हार का ठीकरा EVM पर फोड़ा, अजय माकन ने इस्तीफा दिया


अगर एमसीडी के नतीजों को विधानसभा में बदले तों BJP को बहुमत मिलेगा. MCD के अंतरगत आने वाली 68 विधानसभा सीटें में बीजेपी को 43, आम आदमी पार्टी को 12 और कांग्रेस को 10 सीटें मिलेंगी. अन्य की झोली में तीन सीटें जा सकती हैं. आपको बता दें कि नई दिल्ली और दिल्ली कैंट विधानसभा की सीटें एमसीडी के अंतरगत नहीं आती हैं.


South MCD Election Results Live Update: दक्षिणी दिल्ली की सभी सीटों के रुझान आए, बीजेपी को बहुमत मिला

North MCD Election Results Live Update: सभी सीटों के रुझान आए, बीजेपी को बहुमत मिला 

East MCD Election Results Live Update: बीजेपी को बहुमत, आप का बुरा हाल

एमसीडी के नतीजों का सीधा मतलब ये हुआ कि बीजेपी विधानसभा की 43 से ज्यादा सीटें जीत सकती है. एमसीडी चुनावों में अब तक के नतीजों के मुताबिक बीजेपी को भारी जीत मिली है. बीजेपी 270 में से करीब 180 सीटें जीत रही है. आप को करीब 45 और कांग्रेस को करीब 30 सीटें मिलती दिख रही हैं. इस चुनाव नतीजों की खास बात ये है कि एमसीडी की 270 में से सभी सीटों पर बीजेपी जीत रही है या दूसरे नंबर की पार्टी के तौर पर उभर रही है.



यह भी पढ़ें-


 MCD Elections: केजरीवाल को दिल्ली ने किया रिजेक्ट, जानें- हार और जीत पर नेताओं का रिएक्शन


दिल्ली की जीत पर बोले अमित शाह- जनता ने मोदी जी के काम पर मुहर लगायी


एमसीडी में करारी हार पर बोली आम आदमी पार्टी- बीजेपी की जीत मोदी लहर नहीं, EVM की लहर है 


EVM पर सवाल उठाने से फायदा नहीं, हम सबको अपने अंदर झांकने की जरूरत: भगवंत मान