Exit Polls का Poll: दिल्ली में BJP की आंधी, MCD चुनाव में खिलेगा 'कमल'
![Exit Polls का Poll: दिल्ली में BJP की आंधी, MCD चुनाव में खिलेगा 'कमल' Mcd Elections 2017 Poll Of Exit Polls Exit Polls का Poll: दिल्ली में BJP की आंधी, MCD चुनाव में खिलेगा 'कमल'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/04/14085144/bjp5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव में 270 सीटों पर करीब 2500 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो गई है. बुधवार यानी 26 अप्रैल को साफ हो जाएगा कि एमसीडी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में से किसका कब्जा होगा लेकिन इससे पहले एग्जिट पोल में बीजेपी की आंधी साफ तौर पर देखी जा सकती है. जानें किस एग्जिट पोल में किस पार्टी को मिल रहीं कितनी सीटें ?
ABP न्यूज़-सी वोटर का एग्जिट पोल
ABP न्यूज़-सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी की ऐसी आंधी के आसार हैं, जिसमें आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अपने वजूद की लड़ाई लड़ती दिख रही है. बीजेपी न सिर्फ तीन निगमों में 3-0 से अपनी जबरदस्त वापसी कर रही है, बल्कि 2014 के लोकसभा चुनावों की लहर को दोहराती दिख रही है.
एग्जिट पोल के मुताबिक तीन निगमों की 272 सीटों में जहां बीजेपी 218 सीटें जीत सकती है, वहीं आम आदमी पार्टी 25 और कांग्रेस 25 सीटों पर सिमट सकती है. बीजेपी की इस आंधी में बीएसपी भी इस बार बेअसर दिख रही है और वो सिर्फ 8 सीटों पर सिमट जाएगी. सबसे दिलचस्प बात ये है कि किसी भी निगम में आम आदमी पार्टी या कांग्रेस डबल डिजिट का आंकड़ा क्रॉस नहीं कर पा रही है.
इंडिया टुडे और एक्सिस माइ इंडिया का एग्जिट पोल
इंडिया टुडे और एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक एमसीडी चुनाव में बीजेपी की आंधी में तीनों निगमों में कमल खिलता दिख रहा है. एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली नगर निगम के 270 सीटों में से बीजेपी को 202 से 220 सीट मिलने का अनुमान है. तो वहीं, आम आदमी पार्टी को 23 से 35 और कांग्रेस को 19 से 31 सीटों मिलने के आसार हैं.
डेवलपिंग कंट्रीज रिसर्च सेंटर का एक्जिट पोल
तो वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी के डेवलपिंग कंट्रीज रिसर्च सेंटर ने भी दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर एक्जिट पोल किया. जिसके मुताबिक 271 सीटों में से बीजेपी को 214 सीटें, कांग्रेस को 24 सीटें, आम आदमी पार्टी को 29 सीटें और अन्य को 5 सीटें मिल सकती हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)