MCD Elections 2022: अगले साल की शुरुआत में होने वाले दिल्ली नगर निगम चुनावों (MCD Election) के लिए राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है और तैयारियां तेज होती नजर आ रही हैं. साथ ही आरोप प्रत्यारोप भी पहले से ज्यादा आक्रामक होता जा रहा है. तीन नगर निगमों में फिलहाल बीजेपी सत्तारूढ़ है. वहीं आम आदमी पार्टी जल्द आयोजित होने वाले एमसीडी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. आप नेता और ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज ने एमसीडी पर लूट का आरोप लगाया है.


नॉर्थ  MCD ने लूट के सभी रिकॉर्ड तोड़े- सौरभ भारद्वाज


सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी शासित एमसीडी के उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने 125 सामुदायिक भवन, 37 जिम, 4 स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, 23 सीनियर सिटीजन रिक्रिएशन सेंटर,1 महिला हाट,1 वर्किंग वुमन हॉस्टल प्राइवेट आर्गेनाइजेशन को देने की योजना की है और आने वाली स्टैंडिंग कमिटी में इसे पास करने की कोशिश भी की जाएगी. आप प्रवक्ता का दावा है कि आगामी एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी विजय होगी. ये आम चर्चा है कि आम आदमी पार्टी एमसीडी में आ रही है. इस घबराहट में एमसीडी में दिन दहाड़े लूट हो रही है. नॉर्थ  MCD ने लूट के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.


सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''कम्युनिटी सेंटर में गरीब आम गरीब आदमी शादी करवाता है, लेकिन एमसीडी ये कह रही है कि इन सभी 125 सामुदायिक भवनों को हम प्राइवेट सोसाइटी, कंपनी, एनजीओ इत्यादि को दे रहे हैं. ये प्राइवेट कंपनियों को हैंडओवर कर रहे हैं. अब ये कहेंगे 99 साल के लिए लीज पर दे रहे हैं. आप जमीन के साथ संयुक्त बिल्डिंग को प्राइवेट को हवाले करने जा रहे हैं. कहीं ये नहीं लिखा कि कम्युनिटी सेंटर को आप किराए पर लोगे तो कितना किराया लगेगा. इस तरह की लूट लगी है. "हजारों करोड़ रुपए की जमीन को अपने प्यारों को देने की कोशिश कर रहे हैं. कुल मिलाकर इनके रिश्तेदारों, प्राइवेट आर्गेनाइजेशन का धंधा पानी सेट किया कर रहा है.एमसीडी से लोग त्रस्त हैं, लोग यही कह रहे हैं कि एमसीडी से यही अपेक्षा है. एमसीडी में हमारे12 में से 3 मेंबर हैं बाकी 9 बीजेपी के हैं. हम ऐसा करने से रोकने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं.


आप के वादों पर सौरभ भारद्वाज ने क्या कहा?


पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हर महिला के अकाउंट में हर माह एक हजार रुपए डाले जाने की बात कही है. वहीं अरविंद केजरीवाल ने हरिद्वार में कहा है कि अगर उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार आई तो यहां के लोगों को दिल्ली की तर्ज पर तीर्थयात्रा बिल्कुल मुफ्त कराई जाएगी. आम आदमी पार्टी इन सभी वादों को पूरा करने के लिए राजस्व कहां से जुटाएगी इस सवाल पर एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत में आम आदमी पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज कहते हैं, "2014 में मैं पहुंच गया था, इस सवाल को सुन कर जब हम कहते थे, हम बिजली के दाम बढ़ने नही देंगे. तब भी हमसे ये सवाल किया जाता था कि पैसे कहां से लायेंगे. लेकिन ना सिर्फ बिजली के दाम बढ़ने दिए बल्कि बिजली फ्री भी पहुचाई. हर साल का बजट दिल्ली में फायदे में जाता है. हमने कोई टैक्स नही बढ़ाया. पंजाब के रेवेन्यू में ईमानदारी लाएंगी और बहुत सारी वेलफेयर स्कीम शुरू की जाएंगी. 60 हजार करोड़ तक दिल्ली में फायदा मिला था. पंजाब की जनता भी इस बात पर विश्वास करेगी."


यह भी पढ़ें-


UP Elections 2022: यूपी दौरे के दूसरे दिन आज जेपी नड्डा कानपुर में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में होंगे शामिल, योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे मौजूद


UP Assembly Election 2022: किसानों को साधने में जुटी BJP, आज किसान मोर्चा बागपत जिले में निकालेगी ट्रैक्टर रैली