MCD Elections 2022: कल से दिल्ली में हुंकार भरेगी BJP, MCD चुनाव के लिए प्रचार करने उतरेंगे कई बड़े नेता
Delhi MCD Elections 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव के प्रचार के लिए बीजेपी 20 नवंबर से ताकत झोंकते दिखेगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर रक्षा मंत्री प्रचार करते दिखेंगे.
MCD Elections: दिल्ली नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. 20 तारीख से बीजेपी एमसीडी चुनाव के लिए प्रचार शुरू करने जा रही है और खुद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी के कैंपेन को शुरू करेंगे. कुल 14 जगहों पर रविवार को बीजेपी रोड शो करेगी जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री शामिल होंगे.
बीजेपी रविवार 20 तारीख को 14 जगह पर रोड शो करेगी. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में ये रोड शो होगा. इसका नाम विजय संकल्प रोड शो होगा. इसमें केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, हरदीप पुरी, गजेंद्र शेखावत और मीनाक्षी लेखी भी रोड शो में शामिल होंगे. साथ ही बीजेपी शासित राज्यों के 4 मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा, मनोहरलाल खट्टर, पुष्कर सिंह धामी और जयराम ठाकुर भी दिल्ली में रोड शो करेंगे. ये सभी रोड शो शाम में 5 बजे के बाद होंगे.
बीजेपी 14 रोड शो और उसमे कौन से नेता कहां से करेंगे :
• जेपी नड्डा, राष्ट्रीय बीजेपी अध्यक्ष संगम विहार में हमदर्द मोड़ से पीपल चौक तक.
• राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री रामा पार्क रोड, उत्तम नगर.
• मनोहरलाल खट्टर, हरियाणा मुख्यमंत्री - रामदेव चौक, नरेला विधानसभा
• पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड श्रीराम चौक, पटपटगंज विधानसभा में
• जयराम ठाकुर, सीएम हिमाचल प्रदेश हैदरपुर मार्केट
• हेमंत बिस्वा शर्मा असम के मुख्यमंत्री पांचवे पुश्ते, घोंडा विधानसभा
• हरदीप पुरी, केंद्रीय मंत्री रोहिणी इलाके में करेंगे
• Dr जितेंद्र सिंह केंद्रीय मंत्री भगत सिंह, ग्रेटर कैलाश विधानसभा में रोड शो करेंगे
• गजेंद्र शेखावत, केंद्रीय मंत्री महरौली विधानसभा में देवली मोड़ से देवली तक रोड शो करेंगे
• संबित पात्रा लक्ष्मीनगर विधानसभा में
• आदेश गुप्ता, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष चांदनी चौक के सदर में
• दिनेश लाल निरूहा, सांसद राजौरी गार्डन विधानसभा के ख्याला में
• मीनाक्षी लेखी, केंद्रीय मंत्री करोल बाग में रोड शो करेंगी
• भूपेंद्र चौधरी, उत्तरप्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबरपुर टर्मिनल से करेंगे रोड शो