MCD Elections 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 4 दिसंबर को मतदान होंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक एमसीडी चुनाव के लिए 4 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5.30 बजे तक वोट डाले जाएंगे. इस बीच दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यानी डीएमआरसी ने घोषणा की है कि एमसीडी चुनाव के दिन (4 दिसंबर) सभी लाइनों पर मेट्रो सेवाएं सुबह 4 बजे शुरू हो जाएंगी. दिल्ली नगर निगम के कुल 250 वॉर्डों के लिए मतदान होगा. वहीं इसके नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे.


डीएमआरसी ने जारी किया बयान


डीएमआरसी ने अपने एक बयान में कहा, "4 दिसंबर को दिल्ली नगर निगम चुनाव के दिन, सभी लाइनों पर दिल्ली मेट्रो ट्रेन की सेवाएं सभी टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 4 बजे से शुरू होंगी. ट्रेनें सभी लाइनों पर 30 मिनट के अंतराल पर सुबह 6 बजे तक चलेंगी. वहीं, सुबह 6 बजे के बाद मेट्रो ट्रेनें पूरे दिन रविवार की सामान्य समय सारिणी के मुताबिक चलेंगी.






शुक्रवार को थम जाएगा प्रचार अभियान


बता दें कि एमसीडी चुनावों के लिए प्रचार शुक्रवार को थम जाएगा. चुनाव प्रचार में आम आदमी पार्टी की तरफ से खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मोर्चा संभाले हुए हैं तो वहीं, बीजेपी से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जैसे नेता शामिल हैं, वहीं कांग्रेस से कई पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रचार अभियान में लगे हुए हैं. सभ नेताएं ने छोटी-छोटी जनसभाओं और रोड शो के माध्यम से मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाई. 


आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के प्रचार अभियान पर लेकर कहा कि बीजेपी ने एमसीडी चुनाव में अपने सात मुख्यमंत्रियों, एक उपमुख्यमंत्री और 17 केंद्रीय मंत्रियों आम आदमी पार्टी पर हमला करने के लिए बुलाया है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने भी अपने बड़े नेताओं को दिल्ली एमसीडी चुनाव में लगाया हुआ है. 


यह भी पढ़ें: Delhi MCD Election 2022: 'लंदन-पेरिस की तरह मॉर्डन मार्केट बनाएंगे, नहीं होगी फंड की दिक्कत', व्यापारियों से बोले CM केजरीवाल