दिल्ली: MCD चुनाव के लिए आज से प्रचार अभियान शुरू करेगी कांग्रेस
नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी आज से प्रचार अभियान शुरू करेगी. कांग्रेस आज से 'दिल्ली की बात दिल के साथ' अभियान की शुरुआत करेगी. कांग्रेस आज कई केंद्रों से फेसबुक लाइव से प्रचार अभियान की शुरुआत करेगी. इसके बाद 27 मार्च को एक मशहूर चाट वाले की दुकान पर कांग्रेस नेता 'चाट पर चर्चा' करेंगे.
कांग्रेस दिल्ली में खाने-पीने की मशहूर जगहों के अलावा सुबह के वक्त पार्कों में प्रचार करेगी. फल और सब्जी मंडियों में भी कांग्रेस नेता जाएंगे. कांग्रेस अपने पांच बड़े नेताओं के अनुभव का इस्तेमाल करेगी. कूड़ा-कचरा के प्रबंधन का प्लान पूर्व पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश पेश करेंगे.
नगर निगम के स्कूलों और अस्पतालों को सुधारने का खाका शशि थरूर और सलमान खुर्शीद तैयार करेंगे. साथ ही दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनाव में कांग्रेस की तरफ से पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू भी प्रचार करेंगे.
हालांकि जिस तरह से पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सफाया हो गया, ऐसे में सवाल है कि क्या “दिल्ली की बात दिल के साथ” अभियान के जरिए कांग्रेस दिल्ली वालों के दिल में फिर से अपनी जगह बना पाएगी?