MCD चुनाव: आज से नामांकन शुरू, टिकट बंटवारे से नाराज़ कार्यकर्ताओं का राहुल के सामने प्रदर्शन
नई दिल्ली: दिल्ली में नगर निगम चुनाव के लिए आज से नामांकन शुरू होने जा रहा है, लेकिन कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवारों के नाम अभी पूरी तरह फाइनल नही हैं. कांग्रेस में नेताओं की बीवियों-बच्चों को टिकट देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है और कल इसकी शिकायत राहुल गांधी तक भी पहुंच गई.
राहुल गांधी कार्यकर्ताओं की शिकायतों पर एक्शन के लिए तैयार हैं. और ठीक उसी वक्त बीजेपी के दफ्तर पहुंचकर अध्यक्ष अमित शाह भी एक्शन प्लान बनाने में जुटे थे. परसों तक अमित शाह बनाम अरविंद केजरीवाल की जंग कल शाम होते-होते अमित शाह बनाम राहुल गांधी की तरह दिखने लगी.
MCD चुनाव: आज ‘चाट पर चर्चा’ करेगी दिल्ली कांग्रेस, जनता से सीधा संवाद करेंगे माकन
अब कांग्रेस के अजय माकन से कार्यकर्ताओं की नाराजगी हो या आप के अरविंद केजरीवाल के लुभावने वादे हों या फिर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी की मैराथन मीटिंग्स. दिल्ली में इस बार तीनों नगर निगम पर कब्जे की लड़ाई दिनों दिन तेज और तीखी होती जा रही है.
बीजेपी एमसीडी की सत्ता बचाना चाहती है. आम आदमी पार्टी के लिए साख का सवाल है. तो कांग्रेस अपनी खोई जमीन वापस चाहती है. आलम ये है कि अमेरिका से लौटते ही राहुल गांधी को नाराज कार्यकर्ताओं से मिलना पड़ा है. और अरविंद केजरीवाल को कल गुजरात दौरा रद्द करके एमसीडी चुनाव की तैयारी में जुटना पड़ा.
इस बीच आज से नामांकन भी शुरू होने वाला है जो 3 अप्रैल तक चलेगा. उम्मीदवारों की लिस्ट सिर्फ आप ने जारी की है. कांग्रेस की लिस्ट आज शाम आ सकती है और सूत्रों के मुताबिक बीजेपी की लिस्ट आने में शुक्रवार तक का वक्त लग सकता है.
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 23 अप्रैल को मतदान होगा जबकि 26 अप्रैल को नतीजे आएंगे. दिल्ली के तीनों नगर निगम पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है. उत्तरी-दक्षिणी निगम की 104-104 सीटें और पूर्वी निगम की 64 सीटें हैं. एमसीडी चुनाव में बीजेपी, आप और कांग्रेस के बीच ही मुख्य मुकाबले के आसार हैं.