नई दिल्ली: दिल्ली कांग्रेस जनसमस्याओं के समाधान पर आज लोगों के साथ भरत नगर में ‘चाट पर चर्चा’ आयोजित करेगी. इसमें दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन शाम 4.30 ‘चाट पर चर्चा’ कार्यक्रम में नगर निगम की समस्याओं और इनके समाधान पर जनता से सीधा संवाद करेंगे.

MCD चुनाव: आज से नामांकन शुरू, टिकट बंटवारे से नाराज़ कार्यकर्ताओं का राहुल के सामने प्रदर्शन

एमसीडी चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस 'दिल्ली की बात दिल के साथ' अभियान के तहत चुनाव प्रचार कर रही है. आज का यह कार्यक्रम भी इसी अभियान का हिस्सा है. एमसीडी चुनाव में कांग्रेस की तरफ से पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू भी प्रचार करेंगे.

ये नेता भी लेंगे प्रचार में हिस्सा

कांग्रेस दिल्ली में खाने-पीने की मशहूर जगहों के अलावा सुबह के वक्त पार्कों में प्रचार करेगी. फल और सब्जी मंडियों में भी कांग्रेस नेता जाएंगे. कांग्रेस अपने पांच बड़े नेताओं के अनुभव का इस्तेमाल करेगी. कूड़ा-कचरा के प्रबंधन का प्लान पूर्व पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश पेश करेंगे. नगर निगम के स्कूलों और अस्पतालों को सुधारने का खाका शशि थरूर और सलमान खुर्शीद तैयार करेंगे.

हालांकि जिस तरह से पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सफाया हो गया, ऐसे में सवाल है कि क्या “दिल्ली की बात दिल के साथ” अभियान के जरिए कांग्रेस दिल्ली वालों के दिल में फिर से अपनी जगह बना पाएगी?