नई दिल्ली: दिल्ली एमसीडी चुनाव में बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) को बंपर जीत मिलती दिख रही है. एबीपी न्यूज़-सी वोटर के एग्ज़िट पोल के मुताबिक एमसीडी चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिलती दिख रही है, जबकि केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की सारी कोशिशें फेल होती नज़र आ रही हैं. वहीं पहले से ही मुसीबतों से घिरी कांग्रेस के लिए भी एग्ज़िट पोल के आंकड़े बुरी ख़बर ही ला रहे हैं.


एमसीडी चुनाव में तीन चौथाई बहुमत से भी ज्यादा सीटें मिलने जा रही हैं


एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को एमसीडी चुनाव में तीन चौथाई बहुमत से भी ज्यादा सीटें मिलने जा रही हैं. एबीपी न्यूज़ और सी वोटर के एग्जिट पोल में एमसीडी की 218 सीटें बीजेपी को मिलती दिख रही हैं, जबकि AAP को 25 और कांग्रेस को भी 25 सीटें ही मिलने के आसार हैं. वहीं अन्य को 4 सीटें मिल सकती हैं.


यह भी पढ़ें :  'विश्वास' खो रही AAP, 'उखड़े' हुए कुमार ने कहा- भाड़ में जाए पार्टी


2012 के मुकाबले बीजेपी को इस बार 76 सीटों का फायदा होने जा रहा है


यानि 2012 के मुकाबले बीजेपी को इस बार 76 सीटों का फायदा होने जा रहा है. पहली बार एमसीडी चुनाव लड़ रही आप को भी 25 सीट का फायदा हो रहा है. वहीं कांग्रेस को 49 सीटों का नुकसान हो रहा है और अगर पोल की मानें तो अन्य को 52 सीट का नुकसान हो रहा है.


एमसीडी की 104 सीटों में से बीजेपी को 88, आप को 8, कांग्रेस को 7 और अन्य को 1 सीट


तीनों एमसीडी में सीट का अलग-अलग हिसाब देखें तो एबीपी न्यूज़-सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक- नॉर्थ एमसीडी की 104 सीटों में से बीजेपी को 88, आप को 8, कांग्रेस को 7 और अन्य को 1 सीट मिल सकती है. साउथ एमसीडी की 104 सीट में से बीजेपी को 83, आप को 10, कांग्रेस को 10 और अन्य को 1 सीट मिलती दिख रही है.


यह भी पढ़ें : MCD Elections: 18 ईवीएम में आईं गड़बड़ी की शिकायत, वोटर हुए परेशान


ईस्ट एमसीडी की 64 सीट में से बीजेपी को 47, आप को 7, कांग्रेस को 8


जबकि ईस्ट एमसीडी की 64 सीट में से बीजेपी को 47, आप को 7, कांग्रेस को 8 और अन्य को एक भी सीट नहीं मिल रही है. वहीं आज तक के सर्वे में बीजेपी को 211, आप को 30 सीटें और कांग्रेस को 25 सीटें मिलने के आसार हैं. वहीं अन्य को आज तक के सर्वे ने 4 सीटें दी हैं.


एग्जिट पोल के आंकड़ों को सही माना जाए तो बीजेपी की एमसीडी में सबसे बड़ी जीत


साफ ज़ाहिर है कि अगर एग्जिट पोल के आंकड़ों को सही माना जाए तो बीजेपी की एमसीडी में सबसे बड़ी जीत होगी. इस जीत के कई मायने निकलते हैं. एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक मोदी लहर अभी भी बरकरार है. बीजेपी के किसी भी पुराने पार्षद को टिकट ना देने का दांव बिल्कुल सटीक बैठा है. केजरीवाल के लिए एग्जिट पोल का ये आंकड़ा सबसे बड़ा झटका है क्योंकि दिल्लीवालों का भरोसा बरकार रख पाने में केजरीवाल नाकाम हुए हैं.


यह भी पढ़ें : केजरीवाल का आरोपः MCD POLL में वोटर्स को वोट देने से रोका, ‘खराब’ ईवीएम से दिक्कतें


एक्ज़िट पोल के हिसाब से आए तो आम आदमी पार्टी में अंतर्कलह बढ़ेगा


अगर नतीजे एक्ज़िट पोल के हिसाब से आए तो आम आदमी पार्टी में अंतर्कलह बढ़ जाएगी. कांग्रेस के लिए भी एग्जिट पोल के आंकड़े खतरे की घंटी है. वापसी का जो मौका कांग्रेस के पास था, उसे वो खो चुकी है. पहले से ही अंतर्कलह से परेशान कांग्रेस के लिए एग्जिट पोल के नतीजे और बड़ी मुसीबत लेकर आ सकते हैं.


देखें वीडियो :