MCD Election Result 2022: MCD की तरह हिमाचल में फेल हुए एग्जिट पोल तो बीजेपी को लगेगा तगड़ा झटका, गुजरात में भी चौंका सकते हैं परिणाम
MCD Election Result 2022: एमसीडी चुनाव परिणाम और एग्जिट पोल में अंतर दिखाई दिया, गुजरात और हिमाचल में एग्जिट पोल के नतीजे फेल हुए तो चुनावी तस्वीर बदल सकती है.
MCD Election Result 2022 Udpate: दिल्ली नगर निगम के चुनाव परिणाम घोषित हो चुके हैं. आम आदमी पार्टी ने 250 वार्ड में से 134 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी को 104 सीटों पर जीत मिली है. 9 सीटों पर कांग्रेस, जबकि 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं. एमसीडी के बाद लोगों की निगाह गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव परिणामों पर है. एग्जिट पोल के रिजल्ट और एमसीडी के रिजल्ट में जो अंतर दिखा है, अगर यही अंतर हिमाचल और गुजरात में बरकरार रहा तो बीजेपी को तगड़ा झटका लग सकता है. एग्जिट पोल के नतीजों के मुकाबले आप की सीटें एमसीडी के रिजल्ट में घटी हैं, वहीं बीजेपी की सीटों में इजाफा हुआ है.
आजतक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी को 69-91 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था, वहीं आप को 149-156 सीटें दी गई थीं. वहीं टाइम्स नाऊ ईटीजी के एग्जिट पोल में बीजेपी को 84-94 सीटें दी गई थीं, वहीं आप को 146 से 156 सीटों का अनुमान जताया गया था. इसके अलावा इंडिया न्यूज जन की बात में बीजेपी को 70-92 सीटें दी गई थीं, जबकि आप को 150 से 175 सीटों का अनुमान जताया गया था. टीवी9 ऑन द स्पॉट में बीजेपी को 94 और आप को 145 सीटें जीतने का अनुमान जताया गया था. इसके अलावा जी न्यूज BARC के एग्जिट पोल में बीजेपी को 82-94, जबकि आप को 134-146 सीटें जीतने का अनुमान जताया गया था. वहीं पोल ऑफ पोल्स की बात करें तो बीजेपी को 86 वहीं आप को 151 सीटें मिलने का अनुमान था. इन सभी एग्जिट पोल और चुनाव के असल परिणाम की तुलना में बीजेपी को 20-25 सीटों का फायदा हुआ तो वहीं आप को करीब इतनी ही सीटों का नुकसान हुआ है.
अगर गुजरात और हिमाचल में भी एग्जिट पोल के साथ यही हुआ तो तस्वीर बदल सकती है. गुजरात में तो एग्जिट पोल से 20-25 सीटें मिलीं तो उसकी रिकॉर्ड तोड़ने की रणनीति को तगड़ा झटका लग सकता है. वहीं अगर हिमाचल में उसकी सीटें घटीं तो कांग्रेस वहां बाजी मार सकती है.
गुजरात में झूठे निकले एग्जिट पोल तो बीजेपी को झटका
गुजरात के ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी हुई है. आजतक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी को 129-151, कांग्रेस को 16-30 और आप को 9-21 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं रिपब्लिक पी-मारक्यू के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 128-148 सीटें, कांग्रेस को 30-42, वहीं आप को 2-10 सीटों का अनुमान है. टाइम्स नाउ ईटीज के मुताबिक बीजेपी को 139, कांग्रेस को 30 और आप को 11 सीटें मिलती दिख रही हैं. इंडिया न्यूज के जन की बात में बीजेपी को 117 से 140 सीटें, कांग्रेस को 51-34, आप को 13 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं. जी न्यूज बार्क के एग्जिट पोल में बीजेपी को 110 से 125, वहीं कांग्रेस को 45-60 और आप को 1-5 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. कुल मिलाकर इन सीटों में बीजेपी को अगर 20-30 सीटों का नुकसान होता है तो उसकी उम्मीदों को तगड़ा झटका लगेगा, वहीं कांग्रेस सम्मान बचाने की स्थिति में आ जाएगी.
हिमाचल के एग्जिट पोल हुए फेल तो क्या होगा
हिमाचल प्रदेश के एग्जिट पोल के नतीजों पर नजर डालें तो एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल में बीजेपी को 68 सीटों में से 33 से 41 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस को 24-32 सीटें और अन्य को 4 सीटें मिल सकती हैं. इंडिया टीवी मैट्रिज के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजोपी को 35-40, कांग्रेस को 26-31 सीटें मिल रही हैं. वहीं न्यूज एक्स जन की बात में बीजेपी को 32-40 कांग्रेस को 27-34 सीटें मिल रही हैं. वहीं रिपब्लिश टीवी पी मार्क के एग्जिट पोल में बीजेपी को 34-39, कांग्रेस को 28-33 सीटें मिल रही हैं. अगर हिमाचल के एग्जिट पोल और असल चुनाव परिणामों में 10-15 सीटों का भी अंतर आया तो बीजेपी की आती हुई सरकार तक जा सकती है. वहीं कांग्रेस को फायदा हो सकता है. एग्जिट पोल के नतीजे फेल होने की स्थिति में कांग्रेस राज्य में सरकार बनाने की स्थिति में आ सकती है.
ये भी पढ़ें- बीजेपी की सिर्फ सीटें घटीं, वोट प्रतिशत ने तोड़ दिया 2012 और 2017 का भी रिकॉर्ड, MCD का ये गणित करेगा हैरान