MCD Mayor Election: AAP ने इस पार्षद को बनाया सदन का नेता, मेयर चुनाव से ठीक पहले LG के फैसलों के बीच उठाया ये कदम
MCD Mayor Election 2023: एमसीडी के मेयर चुनाव से पहले आप पार्टी ने अहम फैसला लिया है. इसी के साथ एलजी और केजरीवाल सरकार में टकराव बढ़ सकता है.
MCD Mayor Election: दिल्ली में शुक्रवार (6 जनवरी) को होने वाले मेयर चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने अहम फैसला लिया है. आप ने मुकेश गोयल को दिल्ली नगर निगम में सदन का नेता बनाया है. वो वार्ड नंबर 15 आदर्श नगर से पार्षद हैं. मुकेश गोयल वर्तमान निगम में सबसे पुराने पार्षद हैं, वे 1997 से लगातार पार्षद हैं.
गोयल वो ही आप नेता जिनको लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना और केजरीवाल सरकार के बीच टकराव शुरू हो गया है. ऐसे में दिल्ली नगर निगम में उन्हें सदन का नेता बनाना इसी के पलटवार के तौर पर देखा जा रहा है.
आप ने क्या कहा?
इस पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर लिखा कि ये परंपरा रही है कि सबसे सीनियर सदस्य को ही प्रोटेम स्पीकर और पीठासीन अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया जाता है, लेकिन बीजेपी लगातार सभी लोकतांत्रिक परंपराओं और संस्थानों को तबाह करने का काम कर रही है.
मामला क्या है?
दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने एमसीडी के मेयर के चुनाव के लिए होने वाली पहली सदन की पहली बैठक के लिए गुरुवार (5 जनवरी) को बीजेपी पार्षद सत्या शर्मा को पीठासीन अधिकारी के रूप में नामित किया.
एमसीडी चुनाव के बाद बाद नगरपालिका की पहली बैठक शुक्रवार (6 जनवरी) को होने वाली है, जिसके दौरान सभी नवनिर्वाचित पार्षद शपथ लेंगे और मेयर और उप महापौर चुने जाएंगे. एलजी ऑफिस की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है, “दिल्ली के उपराज्यपाल अधिनियम की धारा 77 के तहत मेयर के चुनाव में बैठक की अध्यक्षता करने के लिए वार्ड संख्या 226 की पार्षद सत्या शर्मा को नामांकित करते हैं.”
मेयर पद के लिए दावेदार कौन हैं?
शपथ ग्रहण समारोह के बाद पार्षद नगर निगम महापौर का चुनाव करेंगे. आप ने महापौर पद के लिए शैली ओबेरॉय और आशु ठाकुर को मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी की ओर से मेयर के लिए रेखा गुप्ता ताल ठोक रही हैं.
ये भी पढ़ें-