Delhi Mayor Election: दिल्ली में मेयर चुनाव तो किसी तरह संपन्न हो गया, लेकिन अब स्टैंडिंग कमेटी के इलेक्शन (Standing Committee Election) को लेकर आप और बीजेपी (AAP Vs BJP) आमने-सामने है. 22 और 23 फरवरी की दरमियानी रात नगर निगम के सदन में खूब हंगामा हुआ. हालात ये हो गए 5-6 बार सत्र को स्थगित करना पड़ा. इस हंगामे के बीच एक वीडियो भी सामने आया. ये वीडियो सदन के अंदर का है, जब आप और बीजेपी पार्षदों के बीच झड़प हो गई थी.


दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया. इस वीडियो में आम आदमी पार्टी (AAP) के एक पार्षद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पार्षद प्रमोद गुप्ता को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं. जिनको थप्पड़ मारा गया को उनका नाम प्रमोद गुप्ता है. बीजेपी ने वीडियो को ट्विटर पर शेयर कर आम आदमी पार्टी को निशाने पर लिया.






बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग


बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने ट्विटर पर नगर निगम के कमिश्नर को टैग करते हुए लिखा, ये वीडियो कल चल रही सदन की बैठक की है, जिसमें आम आदमी पार्टी के पार्षद देवेंद्र कुमार बीजेपी पार्षद प्रमोद गुप्ता को थापड़े मारते दिख रहे हैं." उन्होंने आगे लिखा, "कृपया इसकी ऑरिजनल रिकॉर्डिंग को सीज किया जाए, ताकि उचित कार्रवाई की जा सके." बीजेपी ने वीडियो में मेयर शैली ओबेरॉय को भी टैग किया है.


सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक स्थगित


बता दें कि दिल्ली एमसीडी में स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर आप और बीजेपी पार्षदों के बीच घमासान जारी है. गुरुवार सुबह नवनियुक्त मेयर शैली ओबेरॉय ने हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही को शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव को रोकने का प्रयास कर रही है. वहीं बीजेपी का कहना है कि मतदान के दौरान कई सदस्यों ने मतपत्रों की तस्वीर ली, जो कि गुप्त मतदान प्रक्रिया का उल्लंघन है.


ये भी पढ़ें- Delhi Liquor Case: अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के PA से होगी पूछताछ, ईडी ने भेजा समन