Delhi MCD Mayor Election: दिल्ली में शुक्रवार (6 जनवरी) को मेयर चुनाव के लिए एमसीडी में वोटिंग होनी है. हालांकि, वोटिंग से ठीक पहले ही सदन में जमकर हंगामा हुआ. सदन में पार्षदों के बीच धक्का-मुक्की तक हो गई. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पार्षद जमकर हो-हल्ला कर रहे हैं और पूरे सदन में अफरा-तफरी जैसा माहौल है.
सदन के इस वीडियो में दिल्ली पुलिस के कर्मचारी भी नजर आ रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने स्थिति को संभालने की कोशिश की है. वीडियो में दिख रहा है कि दिल्ली पुलिस पार्षदों को शांत करने की कोशिश में लगी है, लेकिन स्थिति कंट्रोल से बाहर जाती नजर आ रही है.
पार्षदों ने वोटिंग से पहले सदन में एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. बीजेपी और आप के पार्षदों के बीच जमकर तू तू-मैं मैं देखने को मिली. बता दें कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के हंगामे के चलते पीठासीन अधिकारी ने सदन की बैठक को स्थगित कर दिया है.
AAP ने हंगामे पर क्या कहा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोमिनेट सदस्य मनोज कुमार को सबसे पहले शपथ दिलाए जाने से नाराज आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने हंगामा किया है. इसके बाद शपथ की प्रक्रिया को भी रोक दिया गया. AAP पार्षदों का कहना है मनोनीत पार्षद गैरकानूनी तरीके से सदन में भेजे गए हैं और उनको शपथ नहीं दिलाई जानी चाहिए.
बीजेपी ने हंगामे पर क्या कहा?
एमसीडी मेयर चुनाव को लेकर सदन में हुए हंगामे पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी मे अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "ये हिंसा पर उतारू हैं, बीजेपी ने अगर संयम से काम नहीं लिया होता तो स्थिति और बिगड़ जाती. आम आदमी पार्टी नैतिक रूप से हार चुकी है."
MCD मेयर चुनाव प्रक्रिया-
वोटिंग के लिए तीन रंग के बैलट पेपर का इस्तेमाल किया जाएगा. सफेद रंग के बैलट पेपर को मेयर के लिए, हरे रंग के बैलट पेपर को डिप्टी मेयर के लिए और गुलाबी रंग के बैलेट पेपर को स्थाई समिति के सदस्यों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. निर्वाचन अधिकारियों, विधायकों, सांसदों और निर्वाचित और मनोनीत पार्षदों सहित 300 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव में पहली बार निर्वाचित 250 पार्षद एक साथ वोट करेंगे.