MCD Mayor Election: दिल्ली में 24 जनवरी को MCD के लिए मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों का चुनाव होना है. लंबे समय से विवादों में चल रहे इस चुनाव पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. दरअसल इससे पहले 6 जनवरी को मेयर का चुनाव होना था लेकिन इस दौरान हुए भारी हंगामे और तोड़फोड़ के चलते चुनाव तो दूर पार्षदों की शपथ तक नहीं हो पाई. 


यही वजह है कि इस बार दोबारा जब चुनाव की तारीख नजदीक आई है, तो लोग ये सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि दिल्ली में मेयर का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो भी पाएगा या नहीं. हालांकि इस बार मेयर चुनाव के लिए निगम और सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. खास तौर पर AAP और BJP ने इस बार किसी भी हालत में चुनाव प्रक्रिया पूरी करने की ठान ली है. दोनों ही दल ये मान रहे हैं कि इस बार दिल्ली को मेयर और डिप्टी मेयर मिल जाने चाहिए.


चुने हुए पार्षद के बाद मनोनीत पार्षदों की शपथ होगी


यही वजह है कि AAP और बीजेपी दोनों ही निगम द्वारा जारी कार्यसूची का पालन करने की बात भी कह रहे हैं. दरअसल चुनाव से पहले MCD ने सदन की कार्यवाही के लिए एक कार्य सूची जारी की है जिसके मुताबिक सबसे पहले चुने हुए पार्षद शपथ लेंगे और उसके बाद मनोनीत पार्षदों की शपथ होगी. शपथ के बाद मेयर, डिप्टी मेयर और 6 स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव होना है.


दोनों ही पार्टी इस कार्यसूची का पालन करने की बात इसलिए भी कह रही हैं क्योंकि पिछली बार इसी कार्यसूची से इतर पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा द्वारा मनोनीत पार्षदों को पहले शपथ दिलाई जाने लगी जिसके बाद आप-बीजेपी के बीच जमकर हंगामा और भिड़ंत देखने को मिली. ये हंगामा इस हद तक बढ़ गया था कि सदन की कार्यवाही को बिना शपथ और मेयर चुनाव के ही स्थगित करना पड़ा. लेकिन अब जब नई तारीख़ पर ये चुनाव हो रहे हैं तो इस चुनाव को लेकर AAP और बीजेपी इस बात को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं कि इस बार चुनाव की प्रक्रिया ज़रूर पूरी हो जाएगी.


24 जनवरी को एक बार फिर से MCD का सदन बुलाया गया है


इस मुद्दे पर AAP के नगर निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि कल 24 जनवरी को एक बार फिर से MCD का सदन बुलाया गया है. इसमें मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के साथ पार्षदों की शपथ होगी. MCD ने इसके लिए एक कार्यसूची भी जारी की है और आम आदमी पार्टी इससे पूरी तरह सहमत है. दुर्गेश पाठक ने कहा कि संविधान के मुताबिक अगर चुनाव कराए जाते हैं तो हम पूरी तरह सहमत हैं. कल सभी पार्षद हाउस जाएंगे और इसमें हिस्सा लेंगे.


इस दौरान दुर्गेश पाठक ने बीजेपी से भी अपील करते हुए कहा कि बीजेपी भी इस कार्यसूची को माने और इसका सम्मान करे. हम दिल्ली की जनता को भरोसा दिलाते हैं कि AAP इस कार्यसूची का ज़रूर पालन करेगी. इसमें साफ तौर पर लिखा है कि पहले चुने हुए पार्षद और फिर मनोनीत पार्षदों की शपथ होगी और फिर मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों का चुनाव होगा.


दावा- मेयर तो बीजेपी का ही होगा


हालांकि जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी मेयर चुनाव के लिए बीजेपी से कार्य सूची का पालन करने की अपील कर रही है तो वहीं बीजेपी इस बात का दावा कर रही है कि मेयर तो बीजेपी का ही होगा. इस पर दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि हम भी चाहते हैं कि सदन की कार्यवाही कार्यसूची के मुताबिक़ हो ताकि नगर निगम को नया मेयर और डिप्टी मेयर मिल सके.


हालांकि इस दौरान हरीश खुराना ने ये भी दावा किया कि मेयर और बाक़ी चुनाव बीजेपी ही जीतेगी और इस बार भी मेयर बीजेपी का ही होगा. बीजेपी का ये दावा इसलिए भी समझ से परे है क्योंकि आंकड़ों की मानें तो मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी के पास फिलहाल इसके लिए पूर्ण बहुमत है और बीजेपी जरूरी आंकड़े से दूर खड़ी नजर आती है. 


बीजेपी के दावे के हिसाब से बड़ा खेल भी हो सकता है


लेकिन इस दौरान इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि इस चुनाव में बीजेपी के दावे के हिसाब से बड़ा खेल भी हो सकता है. वो इसलिए क्योंकि नगर निगम में दल-बदल कानून लागू नहीं होता और ऐसे में अगर बीजेपी चुनाव के लिए नंबर जुटाने में सफल रही तो अपना मेयर और डिप्टी मेयर भी बना सकती है. बीजेपी के इस बड़े दावे और आम आदमी पार्टी की अपील के बीच सबकी निगाह फ़िलहाल कल होने वाले मेयर चुनाव पर टिकी हैं. 


हालांकि पिछली बार हुए हंगामे और तोड़फोड़ को ध्यान में रखते हुए इस बार सदन चलाने के लिए पहले से ज्यादा तैयारी भी की गई है. इस बार मेयर चुनाव के दौरान मार्शल और दिल्ली पुलिस के जवानों की अतिरिक्त तैनाती की जाएगी, ताकि हंगामा करने वाले पार्षदों को तुरंत सदन से बाहर किया जा सके. ऐसा इसलिए ताकि सदन की कार्यवाही और चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से पूरे हो सकें. सदन की कार्यवाही 24 जनवरी को सुबह 11 बजे से निगम मुख्यालय में शुरू होगी. इस दौरान सदन की पूरी कार्यवाही की मॉनिटरिंग भी की जाएगी.


ये भी पढे़ं : अगर प्रधानमंत्री बने तो क्या कुछ करेंगे? भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी ने खुद बताया