Mayor Shelly Oberoi Speech: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए मेयर डॉ शैली ओबेरॉय ने हाउस टैक्स चोरी के मामले में वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. मेयर कार्यालय को एक व्यक्ति की राम कृष्ण पुरम के सेक्टर-9 की संपत्ति के संबंध में शिकायत मिली थी.
इसमें अधिकारी के भ्रष्टाचार में कथित रूप से शामिल होने के आरोप लगे थे. इन शिकायतों के अनुसार चीफ एसेसर एंड कलेक्टर कुणाल कश्यप ने हाउस टैक्स चोरी के कथित मामले में प्रभावशाली व्यक्ति को कथित रूप से 4 करोड़ रुपये की अनुचित सहायता प्रदान की.
इस मामले के बाद एमसीडी को हुए नुकसान भी संदेह हुआ. चार करोड़ रुपये की चोरी के मामले में मेयर ने कहा कि इस तरह के अन्य मामलों के कारण भी एमसीडी को हजारों करोड़ों रुपये का भारी नुकसान उठाना पड़ा होगा. पिछली सरकारों में अगर इन मामलों को ईमानदारी से निपटाया गया होता तो एमसीडी शायद फायदे में रहती.
मेयर शैली ओबरॉय ने क्या कहा?
मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने स्थिति की गंभीरता पर गहरी चिंता जताते हुए आयुक्त को पत्र लिख कर अधिकारी के खिलाफ त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसमें उन्होंने एमसीडी की चुनौतीपूर्ण आर्थिक स्थिति पर भी चिंता जताई है. लेटर में उन अधिकारियों के कार्यों की भी निंदा की गई जो एमसीडी के जगह व्यक्तिगत लाभ को प्राथमिकता देते हैं.
ओबरॉय ने कहा कि एमसीडी आर्थिक तौर पर संघर्ष कर रही है. उसके पास जन कल्याणकारी कार्य करने के लिए कोई धन नहीं है. वहीं दूसरी ओर ऐसे अधिकारी घूस लेकर बड़ी मात्रा में हाउस टैक्स को छोड़ रहे हैं. ऐसे अधिकारियों को पता होना चाहिए कि अब एमसीडी में शासन बदल गया है.
क्या उद्देश्य है?
मेयर शैली ओबरॉय ने पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए कुणाल कश्यप के पद संभालने से लेकर वर्तमान तक उनके कार्य के सभी पहलुओं पर एक व्यापक सतर्कता जांच का निर्देश दिया है. इस जांच का उद्देश्य उनके कार्यकाल के दौरान हुई किसी भी संभावित अनियमितताओं का पता लगाना है.
उन्होंने आयुक्त को कुणाल कश्यप से सभी जिम्मेदारियों को वापस लेने और उनके स्थान पर बेदाग ईमानदार अधिकारी को नियुक्त करने का निर्देश दिया है. इस कदम का उद्देश्य एमसीडी के भीतर नैतिक शासन के सिद्धांतों को बनाए रखना और जनता के विश्वास को बहाल करना है.
सीएम अरविंद केजरीवाल का किया जिक्र
डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि एमसीडी की आम आदमी पार्टी की सरकार निगम में ईमानदारी और जवाबदेही के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है. चीफ एसेसर एंड कलेक्टर के खिलाफ हाउस टैक्स चोरी और रिश्वतखोरी के आरोप बेहद परेशान करने वाले हैं. हम किसी भी रूप में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे.
मेयर ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भ्रष्टाचार विरोधी नीति को देखते हुए एमसीडी इस तरह की प्रथा को जड़ से खत्म करने और प्रशासन में जनता के विश्वास को बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध है. हम उनकी जगह पर उच्च निष्ठा वाले अधिकारी की नियुक्ति करेंगे. हमारा संदेश स्पष्ट है कि एमसीडी के नए आप शासन में भ्रष्टाचार का कोई स्थान नहीं है.
ये भी पढ़ें- Delhi- NCR News: दिल्ली में मानसून से पहले जलभराव रोकने के लिए एक्शन प्लान तैयार, मेयर ने दिये ये निर्देश