Delhi Corona: दिल्ली नगर निगम की कोरोना संबंधी तैयारियों को लेकर मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने बुधवार (5 अप्रैल) को सिविक सेंटर में समीक्षा की. इससे पहले मेयर ने कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए हिन्दू राव अस्पताल का दौरा किया.
मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने कहा कि दिल्ली नगर निगम के सभी अस्पताल कोरोना का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. वर्तमान में दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. ऐसे में डरने की कोई भी बात नहीं है. एमसीडी के अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए अभी 3011 बेड मौजूद है. इनमें से 1477 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा है. मेयर शैली ओबरॉय ने कहा कि हम दिल्ली के नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करने के लिए प्रतिबद्ध है. डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल ने कहा कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों की तरह एमसीडी के अस्पताल कोविड से लडने के लिए तैयार है.
अस्पतालों ने क्या कहा?
मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने सिविक सेंटर में एमसीडी के अस्पतालों के साथ रिव्यू मीटिंग की. इस दौरान अस्पतालों के चिकित्सकों ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए दिल्ली नगर निगम के अस्पतालों के पास पर्याप्त संसाधन, उपकरण और दवाईयां उपलब्ध है. ऑक्सीजन भी पर्याप्त मात्रा में है. इसके अलावा प्रत्येक हॉस्पिटल में कोरोना संबंधी व्यवस्था को लेकर नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.
मेयर ने क्या कहा?
मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि कोरोना के अभी जो मरीज आए हैं, उनमें मामूली लक्षण देखने को मिले हैं. मरीज 3 से 4 दिनों में ठीक हो रहे हैं. ऐसे में घबराने की कोई जरूरत नहीं है. एमसीडी के स्वास्थ्य विभाग की ओर से 23 मार्च को इस संबंध में एडवाइजरी भी जारी की गई है. दिल्ली के लोगों से मेरी अपील है कि वह कोविड गाइडलाइंस का पालन करें.
मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने दिल्ली नगर निगम के हिन्दू राव अस्पताल में कोरोना की रोकथाम के लिए तैयारियों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एमएस से डॉक्टर्स की संख्या, वेंटीलेटर, आईसीयू बेड, ऑक्सीजन आपूर्ति आदि को लेकर रिपोर्ट ली. चिकित्सा अधीक्षक ने बताया की अस्पताल में कुल 258 डॉक्टर्स है, 97 वेंटीलेटर और 8 आईसीयू बेड है.
चिकित्सा अधीक्षक ने क्या बताया?
चिकित्सा अधीक्षक ने मेयर को बताया कि अस्पताल में जगह की कमी है और उसका विस्तार करने की आवश्यकता है. जिससे मरीजों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था की जा सके. महापौर ने ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, सर्जरी वार्ड, पंजीकरण काउंटर का निरीक्षण किया और अस्पताल में मरीजों के साथ बातचीत की. इसके जरिए मेयर ने अस्पताल में होनी वाली परेशानियों के बारे में जानकारी ली.