MCD Poll 2017: आप की मुश्किलें बढ़ी, अब विधायक राजेश ऋषि ने दिखाए बगावती तेवर!
![MCD Poll 2017: आप की मुश्किलें बढ़ी, अब विधायक राजेश ऋषि ने दिखाए बगावती तेवर! Mcd Poll 2017 Trouble For Aap In Delhi As Mla Warns Cm Arvind Kejriwal Of Sycophants MCD Poll 2017: आप की मुश्किलें बढ़ी, अब विधायक राजेश ऋषि ने दिखाए बगावती तेवर!](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/30181256/Rajesh-Rishi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही हैं आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पहले विधायक वेद प्रकाश विधानसभा से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए, वहीं अब पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी से विधायक राजेश ऋषि ने बगावती तेवर दिखाए हैं.
टिकट वितरण से नाराज राजेश ऋषि ने ट्विटर पर केजरीवाल पर हमला बोला और नसीहत भी दी. राजेश ऋषि ट्वीट में अरविंद केजरीवाल पर संकेतों में सवाल खड़े किए. उन्होंने लिखा, ''अब भी बचालो अपने आशियाने को कुछ पहले प्लांट किए है कुछ और प्लांट हो रहे हैं हमारे आशियाने को गिराने के लिए @ArvindKejriwal.''
विधायक राजेश ऋषि ने पार्टी के बड़े नेता कुमार विश्वास को टैग कर ट्वीट किया. राजेश ने लिखा, ''जैसे कड़वी दवा कैंसर ठीक करती है, वैसे ही कड़वी सलाह-चाटुकारों से घिरा राजा, अपना अस्तित्व भी नहीं बचा पाता है.''
हालांकि विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिए और मीडिया के सामने आने से बचते नज़र आए. उनकी तरफ से दोपहर में बात करने की बात कही गई, लेकिन दोपहर को भी वो नदारद रहे.
सूत्रों के मुताबिक, पार्टी आलाकमान की तरफ से उन्हें विवाद पर बयान ना देने की हिदायत दी गई है. सूत्रों की माने तो कई और विधायक भी पार्टी से नाराज चल रहे हैं. जाहिर है इससे आप की एमसीडी की तैयारियों को झटका लगा है और चुनाव में पार्टी को नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)