MCD Polls: 'सर्वे' के जरिए AAP का अनोखा प्रचार, घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं पार्टी कार्यकर्ता
![MCD Polls: 'सर्वे' के जरिए AAP का अनोखा प्रचार, घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं पार्टी कार्यकर्ता Mcd Polls 2017 Aap Launches Survey Cum Campaign To Reach Out To Voters MCD Polls: 'सर्वे' के जरिए AAP का अनोखा प्रचार, घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं पार्टी कार्यकर्ता](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/04/06075557/aap-mcd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: विधानसभा की 70 में 67 सीटें जीतने वाली आप ने MCD चुनाव के लिए कमर कस ली है. दिल्ली जीतने के लिए केजरवाल ने बनाया एक खास प्लान. क्या है वो प्लान ?
दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है. नारेबाजी के जरिए पार्षद के चुनाव में परचम लहराने की तैयारी है. इस बार आप ने प्रचार का अनोखा तरीका अपनाया है. कार्यकर्ता घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं. साथ ही एक सर्वे फॉर्म भी भरवा रहे हैं.
सर्वे पेपर में कुछ इस तरह के सवाल जनता से पूछे जा रहे हैं-
- क्या आपको पता है कि दिल्ली में साफ़-सफाई की ज़िम्मेदारी किसकी है ? बीजेपी की एमसीडी की या केजरीवाल सरकार की ?
- क्या आपके वार्ड के निगम पार्षद आपके इलाके की साफ़ सफाई का ध्यान रखते हैं?
- क्या आप केजरीवाल सरकार के काम से खुश हैं?
- आप एमसीडी में किसे वोट देंगे?
इस सवालों के जरिए आप दिल्ली के दिल को टटोलने निकली है. एमसीडी चुनाव में गंदगी मुद्दा बड़ा है. दिल्ली के वार्ड नंबर 33 ई में कूड़े का अंबार लगा हुआ है और इसे ही आम आदमी पार्टी ने अपना मुद्दा बनाया है.
पूर्वी दिल्ली की सुंदर नगरी वार्ड में पिछली बार बीजेपी को जीत मिली थी लेकिन इस बार उसे आप से कड़ा मुकाबला मिलता दिख रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)