नई दिल्ली: दिल्ली में 23 अप्रैल को होने वाले नगर निगम चुनाव के लिए आज बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र (घोषणापत्र) जारी कर दिया है.  इस संकल्प पत्र में बीजेपी ने दिल्ली वालों के लिए कई लोकलुभावन वादे भी किए हैं.


इसमें सबसे बड़ा वादा है कि अगर बीजेपी फिर से सत्ता में वापस आएही तो सिर्फ 10 रुपये में गरीबों को खाने की थाली उपलब्ध कराई जाएगी. संकल्प पत्र पर बीजेपी ने समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के लिए सामाजिक सुरक्षा कार्ड जारी करने का भी वादा किया है. एमसीडी पर पिछले दस सालों से बीजेपी का ही कब्जा रहा है.


दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के अलावा प्रदेश बीजेपी की कई बड़े नेता मौजूद रहे.


संकल्प पत्र में बीजेपी ने क्या वादे किए?




  • सिर्फ 10 रुपये में गरीबों को खाने की थाली उपलब्ध कराई जाएगी.

  • किसी भी तरह का कोई टैक्स नहीं लगेगा. आपको बता दें आम आदमी पार्टी ने कहा था कि अगर बीजेपी एमसीडी में आयी तो जनता पर टैक्स की मार पड़ेगी.

  • पार्षद और निगम के पदाधिकारी हर महीने RWA के साथ मीटिंग करेंगे और उनकी समस्याएं समझेंगे और सुलझाएंगे.

  • दिल्ली को ढलाव मुक्त बनायेगे और घर घर जाकर कचरा इकठ्ठा करेंगे.

  • ड्रेनेज सिस्टम का नवीनीकरण करके, जल भराव की समस्या को सुलझाया जाएगा.

  • सभी बाज़ारों की नाईट क्लीनिंग करेंगे एवं शौचालय बनाएंगे.

  • 500 वर्ग मीटर तक के प्लाट के लिए नक्शा पास करने की अनिवार्यता को समाप्त करेंगे.

  • नए छठ घाटों का निर्माण करेंगे एवं उनकी साफ़ सफाई की विशेष व्यवस्था की जायेगी.

  • प्रत्येक स्कूल में वाटर प्यूरिफायर एवं सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

  • नगर निगम के सभी अस्थाई सफाई कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा.


जिस एमसीडी में बरसों से बीजेपी का राज चल रहा है वहां 23 अप्रैल को चुनाव होने वाले हैं. अब तक बीजेपी और कांग्रेस में लड़ाई होती रही लेकिन अब केजरीवाल की पार्टी ‘आप’ भी पहली बार एमसीडी चुनाव में एंट्री मार रही है. एमसीडी के नतीजें 26 अप्रैल को आएंगे.