MCD चुनाव 2017: बीजेपी के प्रचार में गूंजेगी मनोज तिवारी की आवाज
नई दिल्ली: गायक से नेता बने दिल्ली बीजेपी प्रमुख मनोज तिवारी ने एमसीडी चुनावों को लेकर पार्टी के प्रचार गीत को अपनी आवाज दी है. यह गीत शुक्रवार रिलीज किया गया. एमसीडी चुनावों के लिए पार्टी का प्रचार गीत रिलीज करते हुए तिवारी ने कहा कि उन्होंने गुरूवार की रात पूर्वी दिल्ली के एक स्टूडियो में गाना रिकॉर्ड किया.
Shri @ManojTiwariMP launched MCD Election Campaign Song today. https://t.co/7W2Ts03nNv
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) March 31, 2017
गानें में बीजेपी ने केजरीवाल पर साधा है निशाना
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में 23 अप्रैल को होने वाले एमसीडी चुनाव के लिए पार्टी का प्रचार गीत, नारा और पोस्टर जारी किया गया है. करीब चार मिनट के ‘बीजेपी दिल में, बीजेपी दिल्ली में’ प्रचार गीत में तिवारी ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है. इसमें लोगों से ‘झूठे वादे’ करने और मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के कथित आरोपों का जिक्र है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के संक्षिप्त हिस्से को भी शामिल किया गया है, जिसमें वह कहते हैं कि ‘मेरी सरकार गरीबों को समर्पित है.’
पार्टी नेताओं ने कहा कि पार्टी के प्रचार नारे ‘नये चेहरे, नयी उर्जा, नयी उड़ान, दिल्ली मांगे कमल निशान’ का खूब इस्तेमाल किया जाएगा. गौरतलब है कि बीजेपी ने 10 वर्ष की शासन विरोधी लहर से बचने के लिए मौजूदा पाषर्दों को टिकट नहीं देने का फैसला किया है.