नई दिल्ली: दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया) के छात्र नेता टिकट की जुगाड़ में दिन रात पार्टी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं. ये छात्र जीवन से मुख्यधारा की राजनीति में आने का मौका देख रहे हैं.
प्रिया डबास साल 2010-11 में डूसू (दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ) की वाईस प्रेसिडेंट रह चुकी हैं. प्रिया को युवा मोर्चा की राष्ट्रीय टीम में स्वच्छ भारत की कन्वीनर बनने की ख़ुशी में लोगों को मिठाई खिला रही हैं. प्रिया साथ ही एमसीडी के चुनाव में पार्षद के टिकिट पाने के लिए कोशिश कर रही हैं और चुनाव लड़ना चाहती हैं. प्रिया उत्तरी दिल्ली से पूठ खुर्द से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं.
संजीव भाटी युवा मोर्चा के महामंत्री हैं और अपनी पत्नी पूनम भाटी को मयूर विहार के 11(E) वार्ड से चुनाव लड़वाना चाहते हैं. संजीव अपना और पत्नी का बायोडाटा लेकर बीजेपी दफ्तर 11 अशोक रोड के चक्कर लगा रहे हैं. युवा नेता बीजेपी से इसलिए भी उम्मीद ज़्यादा लगा रहे हैं क्योंकि इस बार बीजेपी ने अपने सभी मौजूद पार्षदों और उनके परिवार के सदस्यों को टिकट ना देने का फैसला किया है.
जहां एक तरफ एबीवीपी के युवा नेता टिकट के जुगाड़ में लगे हैं तो वही एनएसयूआई के छात्र नेता भी टिकट पाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं. साल 2010-11 में डूसू के ज्वाइंट सेक्रेटरी रहे अक्षय कुमार भी टिकट पाने के लिए जीतोड़ कोशिश कर रहे हैं.
एनएसयूआई के दफ्तर पर हाथ में बायोडाटा लिए अक्षय कोंडली 007(E) वार्ड से टिकट पाना चाहते हैं. अक्षय कहते हैं छात्र राजनीति के साथ क्षेत्र में काम करते रहे हैं. उनका कहना है कि हमारे यहाँ से छात्र नेता विधायक तक बने हैं. हम भी उसी राह पर चल रहे हैं. इस बार कांग्रेस और बीजेपी के पास उनके छात्र संगठनों की तरफ से काफी संख्या में टिकट के लिए आवेदन आए हैं.
वरुण खारी वज़ीरपुर वार्ड 72(E) से टिकट चाहते हैं. वरुण 2012- 13 में डूसू के वाईस प्रेसिडेंट रह चुके है. अंकित डेढा एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं और वह पटपड़गंज के वार्ड 12(E) से टिकट चाहते हैं. एनएसयूआई के करीब 12 से 15 ऐसे छात्रनेता हैं जो इस बार एमसीडी का चुनाव लड़ना चाहते हैं.
इस मामले में बीजेपी के छात्र संगठन एबीवीपी भी पीछे नहीं है. इनमें भी दर्जन भर से ज़्यादा छात्रनेता टिकट पाने के ख्वाहिश रखते हैं. जिनमें आधी महिला छात्र नेता हैं. विकास यादव डूसू में 2011 में सेक्रेटरी रहे और वह इस बार महिपालपुर के 50(S) वार्ड से टिकट चाहते हैं. वहीं दीपक बंसल साल 2011-12 में डूसू के ज्वाइंट सेक्रेटरी रहे है और वह 12(E) पटपड़गंज से टिकट चाहते हैं.