नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के लिए 23 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए 4200 से अधिक नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं. नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख आज समाप्त हो गई और नामांकन पत्र दाखिल करने की आज सभी दलों के उम्मीदवारों और निर्दलीय उम्मीदवारों में जल्दी रही.


MCD Polls: टिकट बंटवारे को लेकर AAP, BJP और कांग्रेस में घमासान, कई बड़े नेता नाराज


बड़ी पार्टियों में आप से 1033 प्रत्याशियों ने जबकि भाजपा और कांग्रेस से क्रमश: 565 और 544 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. नामांकन में डुप्लिकेट उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं जिन्हें मुख्य उम्मीदवार का नामांकन पत्र रद्द हो जाने की स्थिति से निपटने के लिए पर्चा भरवाया जाता है.


दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आज देर रात जारी आंकड़े के अनुसार कुल 4240 नामांकन पत्रों में से आज 3249 नामांकन पत्र दाखिल किए गए. एमसीडी का 2012 में बंटवारा करके एनडीएमसी, एसडीएमसी और ईडीएमसी का गठन किया गया था.


एमसीडी की 272 सीटों के लिए मतदान 23 अप्रैल को होंगे. उत्तर और दक्षिण दिल्ली नगर निगम में 104-104 सीटें हैं जबकि पूर्वी दिल्ली नगर निगम में 64 सीटें हैं.