नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रीय राजधानी में 23 अप्रैल को होने वाले एमसीडी चुनावों के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों में एक होंगे. पार्टी ने एमसीडी चुनाव अभियान के लिए स्टार प्रचारकों की सूची तैयार की है.


लिस्ट में बीजेपी शासित राज्यों के दूसरे वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है


इस सूची में केंद्रीय मंत्रियों, बीजेपी-शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और पार्टी के दूसरे वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष व्यक्तिगत रूप से इन नेताओं से प्रचार करने का आग्रह करेंगे.


बीजेपी के निशाने पर रहेंगे केजरीवाल और आम आदमी पार्टी


बीजेपी की दिल्ली इकाई के उपाध्यक्ष रवीन्द्र गुप्ता ने कहा, ‘‘यह वरिष्ठ पार्टी नेताओं की संभावित सूची है जो नगर निगम चुनावों में प्रचार करेंगे और आम आदमी पार्टी और उसके नेता अरविन्द केजरीवाल का पर्दाफाश करेंगे.’’


यह भी पढ़ें: 'गुजरात मॉडल' की मदद से यूपी में दूध की नदी बहाएंगे योगी आदित्यनाथ!


यह भी पढ़ें: किसानों की कर्ज माफी पर एक्शन में योगी सरकार


यह भी पढ़ें: मिशन 2019 पर बोले केशव प्रसाद मौर्य, 'यूपी में अब 73 नहीं बल्कि जीतनी है सभी 80 सीटें'