MCD Polls: क्या मोदी के स्टाइल को कॉपी कर रहे हैं केजरीवाल, पीएम के अंदाज में दिया भाषण!
नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिश्ता जगजाहिर है. प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ने चले तो केजरीवाल वहां पहुंच गये. दिल्ली में कोई नई समस्या उनके सामने खड़ी होती है तो उसके लिए वो प्रधानमंत्री मोदी को जिम्मेदार ठहरा देते हैं, लेकिन कल टैगोर गार्डन में एक रैली में केजरीवाल ने जो अंदाज दिखाया, उसके बाद आपके मन में सवाल उठेगा कि क्या अरविंद केजरीवाल नरेंद्र मोदी के स्टाइल की कॉपी कर रहे हैं ?
ऐसा नहीं है कि अरविंद केजरीवाल पहले भारत माता की जय और वंदे मातरम का नारा नहीं लगाते थे, लेकिन कल टैगोर गार्डन में उन्होंने जिस अंदाज में अपने भाषण की शुरूआत की, वो नरेंद्र मोदी के चुनाव भाषण जैसा ही दिखा. केजरीवाल ने इस रैली की शुरूआत भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों के साथ की.
प्रधानमंत्री मोदी के स्टाइल में भाषण की शुरूआत करने के बाद केजरीवाल अपने रंग में आ गये और उन्होंने बीजेपी-कांग्रेस पर आरोपों की बौछार कर दी. नौ अप्रैल को होनेवाले राजौरी गार्डन विधानसभा सीट के उपचुनाव और एमसीडी चुनाव में आप के उम्मीदवारों को जीताने की अपील करते हुए केजरीवाल ने दिल्ली से फिर वही वादा किया जिस वादे के साथ वो सत्ता में पहुंचे हैं.
बकौल केजरीवाल-जिस दिल्ली की कमान उनके हाथ में है, वहां भ्रष्टाचार कम हुआ, लेकिन एमसीडी की कमान उनके हाथ में आ गई तो भ्रष्टाचार पूरी तरह खत्म कर देंगे. केजरीवाल ने बयान केउन्हीं के अंदाज में भाषण का समापन किया.