MCD चुनाव 2017: CBSE परीक्षा के चलते आगे बढ़ी तारीख, अब 23 अप्रैल को वोटिंग 26 को आएंगे नतीजे
नई दिल्ली: दिल्ली राज्यचुनाव आयोग ने एमसीडी चुनाव की तारीखों में बदलाव का एलान किया है. सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं के चलते चुनाव की तारीखों को आगे बढ़ाया गया है. चुनाव आयोग ने बताया कि अब 23 अप्रैल को वोटिंग और वोटों की गिनती 26 अप्रैल को होगी. पहले वोटिंग की तारीख 22 अप्रैल और वोटिंग की गितनी 25 अप्रैल को होनी थी.
एक दिन पहले ही दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने चुनाव की तारीख एक दिन बढ़ाने की मांग की थी, हालाँकि उनका मुद्दा कामकाजी लोगों के मताधिकार को लेकर था.
एमसीडी चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला है. पंजाब चुनाव के बाद जहां कांग्रेस जोश में है तो वहीं आम आदमी पार्टी पंजाब की चुनाव की कसर दिल्ली में पूरी करना चाहती है. बीजेपी ने एमसीडी चुनाव में अपने सभी सिटिंग पार्षद और उनके रिश्तेदारों के टिकट काट दिए हैं. इसके चलते दिल्ली में एमसीडी चुनाव का मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है.