Delhi MCD Results 2022: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत का जश्न कार्यकर्ताओं ने पूरे देश में मनाया है. इस बीच उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाते हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) के गाने 'रिंकिया के पापा' पर जमकर डांस किया. दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे बुधवार (7 दिसंबर) को जारी किए गए हैं, जिसमें आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है.
आप ने एमसीडी की 250 में से 134 सीटें जीती हैं जबकि बीजेपी को 104 सीटों पर जीत मिली है. कांग्रेस ने 9 सीटें जीतीं और 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं. आम आदमी पार्टी ने एमसीडी में पिछले 15 साल से राज कर रही बीजेपी को बाहर कर दिया है. ऐसे में दिल्ली ही नहीं बल्कि कई राज्यों में आप कार्यकर्ताओं ने इस जीत का जश्न मनाया है.
मनोज तिवारी के गाने पर नाचे आप कार्यकर्ता
उत्तर प्रदेश में आप कार्यकर्ताओं ने दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के हिट गाने 'रिंकिया के पापा' पर खूब डांस किया. इस जश्न का वीडियो भी सामने आया है. आम आदमी पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई ने बीजेपी पर तंज कसते हुए वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में आम आदमी पार्टी की टोपी पहने कार्यकर्ता 'रिंकिया के पापा' पर डांस करते नजर आ रहे हैं और गाने का वीडियो एक बड़ी स्क्रीन पर चलता दिख रहा है.
जीत के बाद क्या बोले केजरीवाल?
एमसीडी चुनाव में जीत के बाद आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के बड़े-बड़े नेता दिल्ली में दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित आप के मुख्यालय पहुंचे. यहां अपने संबोधन में सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम सभी को दिल्ली की हालत सुधारनी है और मुझे बीजेपी और कांग्रेस सहित सभी के सहयोग की आवश्यकता है.
केजरीवाल ने कहा कि हमें ऐसा करने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत है, खासकर केंद्र और प्रधानमंत्री की मदद और आशीर्वाद की. पार्टी मुख्यालय में जीत के जश्न में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-