MCD Results 2022: हार के बाद भी मेयर सीट को लेकर BJP के बयान ने चौंकाया, चंडीगढ़ का भी जिक्र, क्या हैं मायने?
MCD Election Results 2022: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी ने बहुमत हासिल किया है. हालांकि बीजेपी के कई नेताओं ने दावा किया कि मेयर बीजेपी का बनेगा.
Delhi MCD Mayor News: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के नतीजे बुधवार (7 दिसंबर) को घोषित किए गए. एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए 134 सीटें हासिल की हैं. बीजेपी (BJP) ने 104 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि कांग्रेस (Congress) के खाते में 9 सीटें आई हैं. 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं. एमसीडी में पिछले 15 साल से बीजेपी का राज था जिसे आम आदमी पार्टी ने खत्म कर दिया है.
हालांकि, इसी बीच बीजेपी नेताओं की तरफ से दावा किया जा रहा है कि भले ही सबसे ज्यादा सीटें आप ने जीती हैं, लेकिन एमसीडी में मेयर बीजेपी का ही होगा. बीजेपी ने आज शाम 5:30 बजे दिल्ली बीजेपी इकाई के सभी पदाधिकारियों की बैठक भी बुलाई है. इस बैठक में चुनाव के नतीजों पर चर्चा होगी. वहीं शाम 7:30 बजे सभी जीते हुए पार्षदों को बुलाया गया है.
पार्षद करते हैं मेयर का चुनाव
एमसीडी में बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को 250 वार्ड में से 126 सीटें जीतनी जरूरी हैं. आम आदमी पार्टी ने 134 सीटों पर जीत का परचम लहराया है जोकि बहुमत के आंकड़े से आठ ज्यादा हैं. दिल्ली नगर निगम में मेयर का चुनाव पार्षद के ओर से किया जाता है. खास बात ये है कि शहरी निकाय चुनाव में दल-बदल कानून लागू नहीं होता है.
बीजेपी नेताओं ने किया ये दावा
बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने नतीजों के बाद बड़ा दावा करते हुए कहा कि अब दिल्ली का मेयर चुनने की बारी है. ये सब इस बात पर निर्भर करेगा कि कौन करीबी मुकाबले में नंबर पर पकड़ बनाए रख सकता है, पार्षद किस तरह से मतदान करते हैं आदि. उदाहरण के लिए बता दूं चंडीगढ़ में बीजेपी का मेयर है. वहीं इससे पहले दिन में जब रूझान आ रहे थे तब बीजेपी नेता तेजिंदर पाल बग्गा ने ट्वीट किया था कि दिल्ली में फिर एक बार भारतीय जनता पार्टी का मेयर बनेगा.
"मेयर हमारा होगा"
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने भी एमसीडी में बीजेपी का मेयर (MCD Mayor) बनने का दावा किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि, "मेयर हमारा. 15 साल की सत्ता के बावजूद बीजेपी का वोट शेयर 1% बढ़ा और दिल्ली में हुए पिछले विधानसभा चुनावों की तुलना में आप का वोट शेयर लगभग 12% गिर गया है."
ये भी पढ़ें-