नई दिल्ली: राज्य में बारिश से होने वाले जलभराव की समस्या को गंभीरता से लेते हुए शहरी विकास मंत्रालय से जुड़ी संसदीय स्थायी समिति ने आज एक बैठक बुलाई थी. बैठक में सांसदों ने दिल्ली में हर साल होने वाले जलजमाव की समस्या पर कई सवाल पूछे. आज की बैठक में केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय, एनडीएमसी, एमसीडी और दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी मौजूद थे. समिति के अध्यक्ष बीजेपी सांसद जगदम्बिका पाल हैं.


बैठक में इसी हफ़्ते दिल्ली में मूसलाधार बारिश के बाद हुए जलजमाव को लेकर बैठक में मौजूद सांसदों ने गहरी नाराज़गी और चिंता जताई. सांसदों ने जलजमाव के कारण मिंटो रोड ब्रिज के पास हुई एक व्यक्ति की मौत का मुद्दा उठाया. सूत्रों के मुताबिक़ समिति के अध्यक्ष जगदम्बिका पाल ने सबसे पहले इस मामले को उठाया.


उसके बाद बैठक में मौजूद पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गम्भीर ने मामला उठाते हुए पूछा कि जब हर साल ऐसा होता है तो फिर तैयारी ऐसी क्यों होती है कि एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है. ख़ासकर तब जबकि पिछले चार महीनों से लॉकडाउन रहा है. इस पर एमसीडी के अधिकारियों ने कहा कि मिंटो रोड ब्रिज इलाका दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग के तहत आता है लिहाज़ा वही इसका जवाब दे सकते हैं.


31 सदस्यीय इस समिति में फिलहाल चार स्थान खाली हैं. आज की बैठक में कुल 11 सदस्य मौजूद थे. मौजूद सदस्यों में समिति के अध्यक्ष जगदम्बिका पाल के अलावा दिल्ली से आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह और गौतम गम्भीर भी शामिल थे.


सभी सांसदों ने मौजूद अधिकारियों से जलभराव की समस्या से निजात पाने के लिए किए गए उपायों के बारे में जानकारी मांगी. सूत्रों के मुताबिक़ बैठक में मौजूद एमसीडी और दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी एक दूसरे पर ज़िम्मेदारी मढ़ते नज़र आए.


समिति ने अगस्त के पहले हफ़्ते में एक बार फिर समिति की बैठक बुलाने का फ़ैसला किया है. समिति ने अगली बैठक में केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय, एनडीएमसी, एमसीडी और दिल्ली जल बोर्ड के अलावा, केंद्रीय गृह मंत्रालय, दिल्ली के मुख्य सचिव, दिल्ली पीडब्लयूडी और दिल्ली सरकार के शहरी विकास मंत्रालय के अधिकारियों को बुलाने का फ़ैसला किया है. जिससे दिल्ली में जलजमाव की समस्या से जुड़ी सभी सरकारी एजेंसियां मौजूद रहें.


यह भी पढ़ें.


Weather Updates: यूपी-बिहार असम और मेघालय में भारी बारिश का अनुमान, बिहार में विकराल हुई बाढ़