AAP Poster Attack On BJP: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से राजनीतिक माहौल गर्म है. एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में तनातनी बनी हुई है. सदन में हाथापाई, मार कुटाई और यहां तक कि कुछ पार्षदों के खून निकला तो कुछ के कुर्ते फटे. फिलहाल इसके चुनाव को लेकर 26 फरवरी तक के लिए रोक लगा दी गई है और 27 फरवरी को फिर से चुनाव होगा. उससे पहले बीजेपी और आप में पोस्टर वॉर छिड़ गया है.
इस वॉर में पहले दिन बीजेपी ने एक पोस्टर रिलीज किया जिसका टाइटल था खलनायिका. इसमें आम आदमी पार्टी के नेताओं की तस्वीरें भी थीं. अब पोस्टर का जवाब देते हुए आप ने भी बैलेट चोर मचाए शोर के नाम से पोस्टर रिलीज किया. इसमें बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, बीजेपी नेता हरीश खुराना के साथ साथ अन्य नेता भी शामिल हैं.
बीजेपी के पोस्टर में क्या?
इससे पहले दिल्ली बीजेपी के ट्विटर हैंडल से आम आदमी पार्टी के नेताओं की तस्वीरें खलनायक के तौर पर पेश किया था. इसके जवाब में अब आप ने भी कैंपेन शुरू कर दिया है. दरअसल, दिल्ली बीजेपी ने पोस्टर वॉर के जरिए आम आदमी पार्टी की एमसीडी मेयर शैली ओबेरॉय को खल-नायिका बताते हुए उनका एक पोस्टर जारी किया था. जहां दिल्ली बीजेपी ने शैली ओबेरॉय का पोस्टर बनाकर ट्वीट किया था. वहीं, पोस्टर वॉर के साथ बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी हमला बोला था.
क्या है मामला?
वहीं, बीजेपी ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक आतिशी पर एमसीडी की छह सदस्यीय स्थायी समिति के चुनाव के दौरान मारपीट की साजिश रचने का आरोप लगाया था. जहां उन्हें खलनायिका करार दिया. इस दौरान बीजेपी की दिल्ली इकाई ने ट्विटर पर एक पोस्टर साझा किया है, जिसमें आतिशी आप विधायक दुर्गेश पाठक और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की महापौर शैली ओबेरॉय की तस्वीर है. पोस्टर के साथ लिखा है, सदन में मारपीट और तानाशाही करवाने वाली आप की खल-नायिका. आतिशी की ओर से इस मामले पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.