(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MCD हाउस में सोए नजर आए कई पार्षद, सुबह उठकर फिर शुरू हुई सियासी जंग
Clash In MCD House: एमसीडी सदन में बुधवार रात से शुरू हुआ हंगामा सुबह तक जारी रहा जिसके बाद सदन की कार्यवाही शुक्रवार 10 बजे तक स्थगित कर दी गई है.
MCD Standing Committee Election: दिल्ली नगर निगम में मेयर चुनाव के बाद अब स्थायी समिति के 6 सदस्यों के चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी (BJP) आमने-सामने आ गई. एमसीडी सदन में बुधवार (22 फरवरी) रात से शुरू हुआ हंगामा सुबह तक जारी रहा जिसके बाद सदन की कार्यवाही शुक्रवार 10 बजे तक स्थगित कर दी गई है.
दरअसल, स्थायी समिति के चुनाव कराने के तरीके को लेकर दोनों दलों के सदस्यों के बीच हंगामा शुरू हुआ जो हाथापाई तक जा पहुंचा. पार्षद एक दूसरे से धक्का-मुक्की करते दिखे तो कुछ ने बोतलें फेंकी जिस कारण सदन को कई बार स्थगित करना पड़ा. आप और बीजेपी दोनों के सदस्यों ने आरोप लगाया कि दूसरी पार्टी के लोगों ने उन पर प्लास्टिक की बोतलें, सेब और अन्य सामान फेंके.
महिला पार्षद आपस में भिड़ीं
वहीं, मेयर शैली ओबेरॉय ने आरोप लगाया कि भगवा पार्टी के कुछ पार्षदों ने उन पर हमला करने की कोशिश की. इस दौरान महिला पार्षद भी आपस में भिड़ती नजर आईं. सदस्यों के इस हंगामें को देख सदन को बार-बार स्थगित किया गया. वहीं एडिशनल डीसीपी शशांक जायसवाल ने भी हंगामे को देखते हुए सिविक सेंटर का दौरा किया.
थक-हारकर सो गए सदस्य और फिर उठकर...
दोनों दलों के सदस्य कई घंटे तक एक दूसरे से बहसबाजी, धक्का-मुक्की कर थक गए जिसके बाद सिविक सेंटर में ही सो गए. कुछ सदस्य सदन की सीट पर ही लेट गए. हैरानी की बात ये रही कि सुबह उठकर दोनों दलों के सदस्य एक बार फिर हंगामा कर एक दूसरे से भिड़ पड़े. बता दें, बुधवार को मेयर पद के चुनाव में आप की शैली ओबेरॉय ने बीजेपी की रेखा गुप्ता को 34 वोटों से हरा दिया.
यह भी पढ़ें.