नई दिल्ली: मैकडॉनल्ड्स ने अपने चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) को कंपनी की पॉलिसी का उल्लंघन करने की वजह से निकाल दिया है. सीईओ का एक कर्मचारी के साथ एक सहमति से संबंध था. रविवार को फास्ट फूड कंपनी ने कहा कि पूर्व प्रेसिडेंट और सीईओ स्टीव ईस्टरब्रुक ने खराब फैसला किया. मैकडॉनल्ड्स ने प्रबंधकों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष अधीनस्थों के साथ रोमांटिक संबंध रखने से मना किया है.


कर्मचारियों के लिए एक ईमेल में, ईस्टरब्रुक ने स्वीकार किया कि उनका एक कर्मचारी के साथ संबंध था और उन्होंने कहा कि यह एक गलती थी. उन्होंने कहा कि "कंपनी के मूल्यों को देखते हुए, मैं बोर्ड से सहमत हूं कि यह मेरे लिए आगे बढ़ने का समय है."


मैकडॉनल्ड्स के निदेशक मंडल ने गहन समीक्षा करने के बाद शुक्रवार को ईस्टरब्रुक को हटाने के लिए मतदान किया. ईस्टरब्रुक 2015 से सीईओ थे. मैकडॉनल्ड्स उस कर्मचारी के बारे में कोई जानकारी नहीं देगा जिनके साथ ईस्टरब्रुक का संबंध था.


निदेशक मंडल ने क्रिस केम्पकिन्स्की का नाम आगे किया जिन्होंने हाल ही में मैकडॉनल्ड्स यूएसए के प्रेसिडेंट के रूप में काम किया है. अब वो मैकडॉनल्ड्स के नए प्रेसिडेंट और सीईओ के रूप में काम करेंगे.


यह भी पढ़ें-


हरियाणा में खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, दस जिले बुरी तरह प्रभावित


महाराष्ट्र में जारी सियासी ड्रामे के बीच अमित शाह से मिलेंगे फडणवीस, शिवसेना राज्यपाल से करेगी मुलाकात