नई दिल्ली: ज़ोमैटो के हलाल बनाम झटका विवाद के बाद, ऐसा लगता है कि अब मैकडॉनल्ड्स इंडिया इसी विवाद में फंस रहा है. दरअसल, फास्ट फूड कंपनी मैकडॉनल्ड्स इंडिया ने भारतीय रेस्तरां में परोसे जा रहे हलाल और झटका मांस को लेकर एक ट्विटर यूजर को जवाब दिया था यही विवाद की वजह बना.


बता दें कि एक ट्विटर यूजर ने मैकडॉनल्ड्स को टैग करते हुए पूछा कि ''क्या मैकडॉनल्ड्स भारत में हलाल सर्टिफाइड है?'' इसका जवाब देते हुए मैकडॉनल्ड्स ने कहा, ''मैकडॉनल्ड्स इंडिया से संपर्क करने के लिए समय निकालने के लिए धन्यवाद. हम आपकी टिप्पणियों का जवाब देने के इस अवसर की सराहना करते हैं. हमारे रेस्तरां में, जो मांस हम उपयोग करते हैं, वह उच्चतम गुणवत्ता का है और सरकार द्वारा अप्रूव्ड सप्लायर्स से खरीदा जाता है जो एचएसीसीपी प्रमाणित हैं.''





मैकडॉनल्ड्स ने एक और ट्वीट में कहा, ''हमारे सभी रेस्तरां में हलाल सर्टिफाइड हैं. आप अपनी संतुष्टि और कंफर्मेशन के लिए संबंधित रेस्तरां मैनेजर को आपको प्रमाण पत्र दिखाने के लिए कह सकते हैं.''





मैकडॉनल्डस ने जबसे बताया है कि वो हलाल मीट अपने ग्राहकों को दे रहा है उसको बाद कई लोग इसका विरोध कर रहे हैं. ट्विटर पर #BoycottMcDonalds ट्रेंड करने लगा है.