Punjab Congress Crisis: सिद्धू के सलाहकार का निशाना, कहा- अगर मेरे हाथ में होता तो कैप्टन को पार्टी से निकाल देता
Punjab Congress Crisis: नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार ने मोहम्मद मुस्तफा ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि अगर उनके साथ में होता तो वे अमरिंदर सिंह को पार्टी से निकाल देते.
Punjab Congress Crisis: पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मोहम्मद मुस्तफा ने अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर वे पार्टी के नेता होते तो अमरिंदर सिंह को पार्टी से हटा देते. उन्होंने दावा किया कि कैप्टन के निशाने पर सिद्धू नहीं बल्कि गांधी परिवार है. मुस्तफा ने कहा कि वो कैप्टन को गांधी परिवार को निशाना नहीं बनने देंगे.
मोहम्मद मुस्तफा ने कहा, “नवजोत सिद्धू देशद्रोही नहीं हैं. अगर अब के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह सिद्धू को देशद्रोही कहेंगे तो मैं पूरी किताब खोल दूंगा. कैप्टन के निशाने पर सिद्धू नहीं बल्कि गांधी परिवार है. मैं कैप्टन को गांधी परिवार को निशाना नहीं बनने दूंगा.”
इसके साथ ही उन्होंने कहा, “कैप्टन अमरिंदर सिंह पिछले 5 साल से पंजाब को बदनाम कर रहे हैं. इस पार्टी के लोग उन्हें पिछले साढ़े चार साल से बर्दाश्त करते आ रहे हैं. अगर मैं पार्टी का नेता होता तो 30 दिन में कैप्टन को पार्टी से हटा देता.”
अमरिंदर सिंह ने क्या कहा था?
पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के कुछ घंटे बाद कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह ने शनिवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर तेज हमला किया और उन्हें ‘राष्ट्र विरोधी, खतरनाक और पूरी तरह विपत्ति’ करार दिया था. उन्होंने ये भी कहा था कि वह सिद्धू को अगले मुख्यमंत्री के रूप में या आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के चेहरे के रूप में स्वीकार नहीं करेंगे.
अपना इस्तीफा सौंपने के बाद मीडिया से बातचीत में अमरिंदर सिंह ने साफ किया था कि उनकी राजनीति छोड़ने की कोई मंशा नहीं है. उन्होंने सिद्धू को ‘राष्ट्र विरोधी, खतरनाक, अस्थिर, अक्षम’ करार देने के साथ राज्य और देश की सुरक्षा के लिए खतरा तक बता दिया.
अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष को राज्य का मुख्यमंत्री बनाने के किसी भी कदम का पुरजोर विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का समर्थन करने का कोई प्रश्न नहीं उठता. उन्होंने आरोप लगाया कि वह (सिद्धू) ‘साफतौर पर पाकिस्तान के साथ मिले हैं और पंजाब तथा देश के लिए खतरा और विपदा’ हैं.
पंजाब की सियासी हलचल राजस्थान तक, CM अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा ने दिया इस्तीफा