MEA Condemns Rahul Gandhi Statement: विदेश मंत्रालय (MEA) ने शुक्रवार (29 नवंबर 2024) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से करते हुए दिए गए बयान की निंदा की और इसे "अफसोसजनक" करार दिया. राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान एक रैली में कहा था कि पीएम मोदी "बाइडन की तरह अपनी याददाश्त खो रहे हैं."
राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान एक रैली में कहा था, "मेरी बहन मुझसे कह रही थी कि उसने मोदी जी का भाषण सुना. और उस भाषण में जो भी हम कहते हैं, मोदी जी वही कह रहे हैं इन दिनों. मुझे नहीं पता, शायद उन्होंने अपनी याददाश्त खो दी है." इसके बाद उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, "अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति (जो बाइडेन) को भूलने की आदत थी, उन्हें पीछे से याद दिलाना पड़ता था. यूक्रेन के राष्ट्रपति आए और अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन आए हैं. उनकी याददाश्त चली गई थी, वैसे ही हमारे प्रधानमंत्री अपनी याददाश्त खो रहे हैं."
विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?
MEA ने कहा कि कांग्रेस नेता का यह बयान अमेरिका के साथ गर्म और दोस्ताना रिश्ते के मुताबिक नहीं है और यह भारत सरकार की स्थिति को नहीं दर्शाता है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा, "हम इस तरह की रिपोर्ट या टिप्पणियों को अफसोसजनक मानते हैं. ये अमेरिकी संबंधों के साथ हमारे दोस्ताना और गर्म संबंधों के खिलाफ है और भारत सरकार की स्थिति को नहीं दर्शाते हैं."
ये भी पढ़ें: