नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नासिर जांजुआ की मुलाकात को लेकर बना सस्पेंस खत्म हो गया है. विदेश मंत्रालय ने मुलाकात की पुष्टि की है. विदेश मंत्रालय के मुताबिक ये मुलाकात पिछले साल 26 दिसंबर को थाइलैंड में हुई थी.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार के मुताबिक भारत ने बातचीत में सीमापार आतंकवाद का मुद्दा उठाया. रवीश कुमार ने बताया कि हमने साफ कहा कि आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकती, लेकिन आतंकवाद पर बात हो सकती है.