बांग्लादेश बना नया 'पाकिस्तान'! हिंदुओं पर हमलों में छोड़ा सबको पीछे, मोदी सरकार ने खोला कच्चा चिट्ठा
Bangladeshi Hindu: बांग्लादेश में मो. यूनुस की अंतरिम सरकार है, जो लगातार ये दावा करती आई है कि वहां पर हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर कोई अत्याचार नहीं हुए हैं, लेकिन भारत सरकार ने इसका जवाब दे दिया है.
Attacks On Bangladeshi Hindu: बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद अल्पसंख्यकों के खिलाफ जमकर हिंसा हो रही है, लेकिन मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ये बात मानने को तैयार ही नहीं है. भारत ने बांग्लादेश के इस झूठ की पोल खोल दी है. विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन ने संसद में एक लिखित जवाब में बताया कि इस साल आठ दिसंबर तक बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ 2200 हमले हुए, जबकि पाकिस्तान में ऐसे 112 हमले हुए हैं. इससे ये तो स्पष्ठ हो जाता है कि बांग्लादेश नया पाकिस्तान बन गया है, जहां पर हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर जमकर अत्याचार हो रहे हैं.
विदेश मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने राज्यसभा में आंकड़े पेश करते हुए कहा कि उनकी ओर से बांग्लादेश और पाकिस्तान, दोनों को चिट्ठी लिखकर उनके देशों में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है. विदेश मंत्रालय के मुताबिक भारत सरकार ने इन घटनाओं को गंभीरता से लिया है और पड़ोसी देश की सरकारों से चिंता जताई है. भारत उम्मीद करता है कि बांग्लादेश की सरकार अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा के लिए जरूरी उपाय करेगी. विदेश सचिव के बांग्लादेश की यात्रा के दौरान भी यही मैसेज दिया गया था. ढाका में मौजूद भारतीय दूतावास भी बेहद करीबी से इन हमलों की घटनाओंं पर नजर बनाए हुए है.
आंकड़े पेश करते हुए विदेश मंत्री ने बताया कि किस साल में बांग्लादेश और पाकिस्तान में कितने हमले हुए…
साल बांग्लादेश पाकिस्तान
- 2022 47 241
- 2021 302 103
- 2024 2200 112
यह भी पढ़ें- 'संसद में डोले दिखाते हुए आते हैं राहुल गांधी', धक्का-मुक्की कांड पर कंगना रनौत का कांग्रेस नेता पर निशाना