MEA On Anju In Pakistan: भारत की रहने वाली अंजू के पाकिस्तान जाने का मामला सुर्खियों में बना हुआ है. अब इस मामले पर विदेश मंत्रालय (MEA) ने भी प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार (27 जुलाई) को कहा कि ये फॉरेन पालिसी का मुद्दा नहीं है. अगर काउंसलर से संबंधित मुद्दा होगा तो प्रक्रिया की जाएगी. बाकी अभी ये निजी मामला है. 


अरिंदम बागची ने सतलुज नदी में बहकर एक भारतीय व्यक्ति के पाकिस्तान पहुंचने की खबरों पर कहा कि हमने रिपोर्ट देखी है और इसके बारे में अधिक जानकारी जुटा रहे हैं. अंजू (34) खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अपर दीर जिले में अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्लाह (29) के घर पर गई थी. दोनों की 2019 में फेसबुक पर दोस्ती हुई थी. 


अंजू ने नसरुल्लाह से की शादी?


दो दिन पहले पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल जियो ने बताया था कि अंजू और नसरुल्लाह ने स्थानीय अदालत में शादी रचाई है. इसके अलावा अंजू ने इस्लाम धर्म अपनाने के बाद नया नाम फातिमा रख लिया है. उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में पैदा हुई और राजस्थान के अलवर जिले में रहने वाली अंजू पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों की मां है. 


पति से झूठ बोलकर गई पाकिस्तान


अंजू की शादी अरविंद से हुई थी, जो राजस्थान में रहते हैं. उनकी 15 साल की बेटी और छह साल का बेटा है. अंजू के पति ने कहा कि वो झूठकर बोलकर पाकिस्तान गई है. वहीं अंजू से पाकिस्तान से वीडियो शेयर करते हुए कहा कि वो वहां सुरक्षित है और वीजा लेकर गई है. जल्द ही वह वापस लौट आएगी. 


नसरुल्लाह ने बताया अफवाह


वहीं शादी की खबरों को खारिज करते हुए नसरुल्लाह ने कहा कि न वो अंजू से प्यार करता है, न ही उन्होंने शादी की है. आजतक से बातचीत में नसरुल्लाह ने कहा था कि वो अंजू को लेकर कोर्ट गए थे. जहां उन्होंने सुरक्षा मांगी थी. दोनों ने शादी नहीं की. ये सब अफवाह है. 


ये भी पढ़ें- 


Kanjhawala Case: कंझावला हिट एंट रन केस में 4 आरोपियों पर चलेगा हत्या का केस, दिल्ली की अदालत ने दिया आदेश