MEA On Haiti Civil War: हैती में बढ़ती हिंसा और आपातकाल की स्थिति के बीच भारत सरकार ने अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए पहल की है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम की शुरुआत की है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि नई दिल्ली के साथ सैंटो डोमिंगो में भारतीय दूतावास ने भी हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर वहां से अपने नागरिकों को निकालने के लिए भी भारत सरकार तैयार है.
कंट्रोल रूम में इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
1800118797 (टोल फ्री)
+91-11-23012113
+91-11-23014104
+91-11-23017905
+91-9968291988 (व्हाट्सएप)
situationroom@mea.gov.in
सैंटो डोमिंगो में भारतीय दूतावास द्वारा स्थापित हेल्पलाइन नंबर्स हैं
+1 (849) 398-9889
+1 (809) 870-3923
+1 (849) 507-7612
करीब 80 भारतीय हैती में
रणधीर अग्रवाल का कहना है कि हैती में 50 से 80 भारतीय समुदाय के सदस्य हैं. प्रवक्ता का कहना है कि दूतावास उन सभी के संपर्क में है और मंत्रालय स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है. अगर नागरिकों को सुरक्षित वापसी की जरूरत पड़ी तो इसके लिए भी हम तैयार हैं.
गृह युद्ध की चपेट में है हैती
इससे पहले इसी महीने सशस्त्र गिरोह ने हैती के दो सबसे बड़े जेलों में हमला कर जेल तोड़ने की साजिश रची थी, जिस वजह से हजारों की संख्या में कैदी जेल से फरार हो गए. सशस्त्र गिरोह ने इस दौरान अपने प्रधानमंत्री एरियल हेनरी के इस्तीफे की मांग भी की. हैती के पीएम देश छोड़कर भाग गए हैं और वे संयुक्त राष्ट्र समर्थित सुरक्षा बलों के हस्तक्षेप के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से गुहार लगा रहे हैं. सुरक्षा कारणों से यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल ने भी हैती में अस्थाई रूप से अपनी उपस्थिति कम कर दी है.
कैरिबियाई देश हैती में गृह युद्ध की हिंसा में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. देश में फैली इस हिंसा के कारण 362,000 हैती वासियों को विस्थापित होना पड़ा है. सशस्त्र गिरोह देश की राजधानी पर कब्जा कर चुके हैं. वे राष्ट्रपति भवन समेत कई सरकारी इमारतों को निशाना बना रहे हैं. सड़कों पर गोलियां चल रही है. सशस्त्र गिरोह दुकानों और घरों में तोड़फोड़ कर रहे हैं, जिसके बाद हैती में आपातकाल लगा दिया गया है.
ये भी पढ़ें:India Replied to US: 'CAA भारत का आंतरिक मामला', अमेरिका की टिप्पणी पर विदेश मंत्रालय ने दिया ये जवाब