(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Prajwal Revanna: क्या जर्मनी में है प्रज्वल रेवन्ना? विदेश मंत्रालय ने दिया ये जवाब
Prajwal Revanna: कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट से सांसद प्रज्वल रेवन्ना यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे हैं. कर्नाटक सरकार की ओर से गठित SIT ने उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया है.
Prajwal Revanna: जेडीएस से निष्कासित और कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट से सांसद प्रज्वल रेवन्ना के मामले में भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान आया है. प्रज्वल रेवन्ना के जर्मनी में होने के सवाल पर विदेश मंत्रालय ने कहा, ''हमसे किसी भी तरह की कोई मंजूरी नहीं ली गई थी.''
विदेश मंत्रालय ने कहा, ''सांसद की जर्मनी यात्रा को लेकर न तो किसी तरह की राजनीतिक मंजूरी मांगी गई थी और न ही इस संबंध में कोई जानकारी साझा की गई. जो राजनीतिक क्लियरेंस लिया जाता है वो इस विजिट के लिए नहीं मांगा गया न हमने दिया. हमने वीजा नोट जारी नहीं किया है. डिप्लोमेटिक पासपोर्ट के लिए इसकी जरुरत नहीं होती. हमने किसी और देश के लिए भी वीजा नोट जारी नहीं किया है.
क्या रद्द होगा डिप्लोमेटिक पासपोर्ट?
डिप्लोमेटिक पासपोर्ट रद्द किए जाने के सवाल पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि कोर्ट की तरफ से आदेश आएगा तो डिप्लोमेटिक पासपोर्ट खारिज करने की प्रक्रिया शुरु होगी. हमें अभी तक ऐसा कोई आदेश नहीं मिला है.
#WATCH | On JD(S) MP Prajwal Revanna, MEA spokesperson Randhir Jaiswal says, "No political clearance was either sought from or issued by MEA in respect of the travel of the said MP to Germany. Obviously, no visa note was issued either. No visa is required for diplomatic passport… pic.twitter.com/wltTjWuVgo
— ANI (@ANI) May 2, 2024
यौन शोषण के आरोप में घिरे प्रज्वल रेवन्ना
हासन लोकसभा सीट से सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर कथित यौन शोषण का आरोप लगा है. इस मामले में जेडीएस ने प्रज्वल रेवन्ना को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. रेवन्ना पर लगे आरोपों की जांच के लिए कर्नाटक सरकार ने एसआईटी का भी गठन किया है. ऐसा माना जा रहा है कि प्रज्वल रेवन्ना ने यौन शोषण के आरोप लगने का बाद विदेश भाग गए हैं और वह जर्मनी में हैं.
यह भी पढ़ें- Prajwal Revanna: 'जो रेवन्ना ने किया वो सेक्स स्कैंडल नहीं 'मास रेप' है', राहुल गांधी बोले- इस पाप के लिए....