विदेश मंत्रालय ने मंत्रियों, नौकरशाहों को विदेश से मिले तोहफों की लिस्ट की जारी, करोड़ों के मिले गिफ्ट
विदेश सचिव को एक बॉक्स मिला है जिसमें एक अंगुठी, एक पेन और घड़ी है जिसकी कुल कीमत 4 करोड़ रुपये है.
नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने अक्टूबर से दिसंबर की अवधि में भारत के मंत्रियों और नौकरशाहों को विदेश से मिले तोशाखाना में प्राप्त उपहारों का लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में उन सभी गिफ्ट और उनकी कीमत की जानकारी दी गई है. विदेश सचिव को एक बॉक्स मिला है जिसमें एक अंगुठी, एक पेन और घड़ी है जिसकी कुल कीमत 4 करोड़ रुपये है. वहीं प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी संजीव सिंगला एक घड़ी मिली है जिसकी कीमत 1.25 करोड़ रुपये है.
इसके अलावा जिन लोगों को तोहफे मिले हैं उनकी लिस्ट लंबी है. इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हैं जिनको एक टी सेट गिफ्ट में मिली है. इस टी सेट की कीमत 1000 रुपये है. इसके साथ ही 8 रसियन भाषा की किताबें भी मिली हैं जिसकी कुल कीमत 8000 रुपये है.
वहीं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को एक चांदी की अगरबत्ती बर्नर मिला है. इसकी कीमत 20 हजार रुपये है. इसके अलावा भी कई और तोहफे उन्हें मिले हैं. उन्हें 24 हजार रुपये का प्लेट का सेट भी उपहार स्वरूप मिला है.
वहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भी कई तोहफे मिले हैं. उन्हें एक नक्कासीदार मेज मिली जिसकी किमत 25 हजार है. वहीं एक बड़ी सी कालीन भी जिसकी कीमत 20 हजार रुपये है वह उनको गिफ्ट में मिली है. इसके अलावा भी कई अन्य नोताओं और नौकरशाहों को मंहगे तोहफे मिले हैं. यहां पर क्लिक कर के आप पूरी लिस्ट देख सकते हैं.