विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के दौरान कुछ मुद्दों के बावजूद भारत-अमेरिका संबंध और गहरे हुए. दिल्ली में 9वें रायसीना डायलॉग में बोलते हुए एस जयशंकर ने कहा, ''ट्रंप 2017 से 2021 तक राष्ट्रपति थे. उनके साथ हमारे बहुत अच्छे रिश्ते थे. वह यहां दौरे पर आए थे, मेरे प्रधानमंत्री वहां दौरे पर गए थे. किसी भी रिश्ते की तरह, कुछ मुद्दे थे लेकिन कुल मिलाकर अगर मैं देखूं, तो क्या उन चार वर्षों में हमारा रिश्ता गहरा हुआ? क्या यह बढ़ गया? बिल्कुल, ऐसा हुआ.”