India-America Relations: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत अमेरिका के संबंधों पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के शासन में दोनों देशों के रिश्ते मजबूत और गहरे हुए थे. उन्होंने शनिवार (24 फरवरी) को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के दौरान कुछ मुद्दों के बावजूद भारत-अमेरिका के रिलेशन और गहरे हुए.
दिल्ली में 9वें रायसीना डायलॉग में बोलते हुए एस जयशंकर ने कहा, ''ट्रंप 2017 से 2021 तक राष्ट्रपति थे. उनके साथ हमारे बहुत अच्छे रिश्ते थे. वह यहां दौरे पर आए थे, मेरे प्रधानमंत्री वहां दौरे पर गए थे. किसी भी रिश्ते की तरह, कुछ मुद्दे थे लेकिन कुल मिलाकर अगर मैं देखूं, तो क्या उन चार सालों में हमारा रिश्ता गहरा हुआ? क्या यह बढ़ गया? बिल्कुल, ऐसा हुआ.”
'भारत और अमेरिका के संबंध हुए बेहतर'
विदेश मंत्री ने कहा कि सिर्फ डोनाल्ड ट्रंप ही नहीं, बल्कि बिल क्लिंटन के राष्ट्रपति बनने के बाद जो भी अमेरिका का राष्ट्रपति बना, भारत के संबंधों में सुधार हुआ है. उन्होंने कहा, "आप इसका श्रेय संरचनात्मक लाभों को दे सकते हैं या आप इसका श्रेय चतुर कूटनीति को दे सकते हैं. यह बढ़ा है और मुझे पूरा विश्वास है कि ऐसा जारी रहेगा."
इससे पहले एक थिंक टैंक मंच को संबोधित करते हुए कहा था कि क्वाड के प्रति भारत की प्रतिबद्धता ने अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों को गहरा किया है. अमेरिका के साथ हमने इतिहास की वैचारिक झिझक को पीछे छोड़ दिया है.
डोनाल्ड ट्रंप ने 2020 में किया था भारत का दौरा
डोनाल्ड ट्रंप ने 2020 में भारत का दौरा किया और गुजरात के मोटेरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक रैली को संबोधित किया, जहां उन्होंने कहा था, “हम इस अभूतपूर्व यात्रा और मेहमाननवाजी को हमेशा याद रखेंगे.” ट्रंप फिलहाल अमेरिका में आगामी राष्ट्रपति चुनाव से पहले प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने शनिवार को साउथ कैरोलिना रिपब्लिकन प्राइमरी में जीत हासिल की है.
ये भी पढ़ें: 'हम साथ में बेहद मजबूत कोई वीटो नहीं कर सकता', क्वाड के मंच से बोले एस जयशंकर