बिश्केक सम्मेलन में जाने के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से नहीं गुजरेगा पीएम मोदी का विमान- विदेश मंत्रालय
बिश्केक सम्मेलन में जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से अब उड़ान नहीं भरेगा. बल्कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान बिश्केक जाते समय ओमान, ईरान और मध्य एशियाई देशों से गुजरेगा.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी का विमान बिश्केक जाने के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से नहीं गुजरेगा. इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय द्वारा दी गई है. दरअसल पीएम मोदी को एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बिश्केक जाना है. क्रिग्रिस्तान की राजधानी बिश्केक में इस साल 13-14 जून को सम्मेलन होने जा रहा है.
विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए विमान से बिश्केक जाते समय पाकिस्तान के हवाईक्षेत्र से उड़ान नहीं भरेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान बिश्केक जाते समय ओमान, ईरान और मध्य एशियाई देशों से गुजरेगा.''
MEA: Government of India had explored two options for the route to be taken by the VVIP Aircraft to Bishkek for the SCO Summit. A decision has now been taken that the VVIP Aircraft will fly via Oman, Iran and Central Asian countries on the way to Bishkek. pic.twitter.com/RKNJM8wrf7
— ANI (@ANI) June 12, 2019
बता दें कि इससे पहले पीटीआई के हवाले से खबर आई थी कि भारत ने रविवार को पाकिस्तान से कथित अनुरोध किया था कि वह प्रधानमंत्री मोदी के विमान को किर्गिस्तान के बिश्केक के लिए अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने दें. इसके बाद पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि पाकिस्तान सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के विमान को पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से बिश्केक के जाने के लिए भारत सरकार के अनुरोध को मंजूरी दे दी है.
यह भी देखें