नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री मोदी का विमान बिश्केक जाने के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से नहीं गुजरेगा. इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय द्वारा दी गई है. दरअसल पीएम मोदी को एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बिश्केक जाना है. क्रिग्रिस्तान की राजधानी बिश्केक में इस साल 13-14 जून को सम्मेलन होने जा रहा है.


विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए विमान से बिश्केक जाते समय पाकिस्तान के हवाईक्षेत्र से उड़ान नहीं भरेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान बिश्केक जाते समय ओमान, ईरान और मध्य एशियाई देशों से गुजरेगा.''





बता दें कि इससे पहले पीटीआई के हवाले से खबर आई थी कि भारत ने रविवार को पाकिस्तान से कथित अनुरोध किया था कि वह प्रधानमंत्री मोदी के विमान को किर्गिस्तान के बिश्केक के लिए अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने दें. इसके बाद पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि पाकिस्तान सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के विमान को पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से बिश्केक के जाने के लिए भारत सरकार के अनुरोध को मंजूरी दे दी है.


यह भी देखें