Pakistan PM Shehbaz Sharif: भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों पर लंबे अरसे से जमी बर्फ पिघलने का नाम नहीं ले रही है. हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के साथ फिर से बातचीत शुरू करने की मंशा जाहिर की थी. इसे लेकर अब विदेश मंत्रालय की ओर से जवाब सामने आया है.
पाकिस्तान के पीएम की ओर से वार्ता की पेशकश पर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार (3 जुलाई) को कहा कि हमने उनके बयान की रिपोर्ट्स देखी हैं, भारत का रुख इस बात पर कायम है कि हम सभी देशों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध चाहते हैं.
भारत से बातचीत के लिए पाकिस्तान को करना होगा ये काम
दोनों देशों के बीच बातचीत को लेकर पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ की टिप्पणी पर अरिंदम बागची ने कहा कि बातचीत शुरू करने के लिए आतंक और शत्रुता से मुक्त माहौल बनाना जरूरी होगा. इसके साथ ही उन्होंने अंजू और सीमा हैदर के मुद्दों पर भी बयान दिया.
भारत से पाकिस्तान जाकर नसरुल्ला से निकाह करने वाली अंजू के मामले पर उन्होंने कहा कि ये विदेश मंत्रालय का मुद्दा नहीं है. इसी के साथ उन्होंने नेपाल के रास्ते भारत आने वाली पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर के मामले पर कहा कि इसकी जांच जारी है.
शहबाज शरीफ ने इशारों-इशारों में की बातचीत की वकालत
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने 1 अगस्त को एक कार्यक्रम में भारत के साथ बातचीत करने की बात कही. हालांकि, उन्होंने इस दौरान सीधे तौर पर भारत का नाम नहीं लिया.
पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि दोनों देश तब तक 'सामान्य पड़ोसी' नहीं हो सकते, जब तक कि गंभीर मुद्दों पर शांतिपूर्ण और सार्थक चर्चा नहीं होती. गौरतलब है कि शहबाज शरीफ इससे पहले भी भारत के साथ वार्ता करने की बात कहते नजर आए हैं.
ये भी पढ़ें: