(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पाकिस्तान दौरे पर आए UN महासचिव को भारत की दो टूक, कहा- कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा
पाकिस्तान दौरे पर आए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि कश्मीर एक विवादित मुद्दा है और पाकिस्तान-भारत को इस मसले को बातचीत से सुलझाना चाहिए. इसी को लेकर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है.
नई दिल्ली: पाकिस्तान दौरे पर आए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के कश्मीर को लेकर दिए बयान पर भारत ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है. भारत ने बकायदा बयान जारी करके संयुक्थ राष्ट्र महासचिव को उनके बयान पर जवाब दिया है. असल में पाकिस्तान दौरे पर इस्लामाबाद पहुंचे संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने बयान दिया है कि कश्मीर एक विवादित मुद्दा है और पाकिस्तान और भारत को इस मसले को बातचीत से सुलझाना चाहिए, जिसमें संयुक्त राष्ट्र भी मध्यस्थता कर सकता है. भारत को यही बयान नागवार गुजरा.
विदेश मंत्रालय ने औपचारिक बयान जारी करके कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और भारत को किसी भी तीसरे पक्ष का दखल बर्दाश्त नहीं है. यही नहीं विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में संयुक्त राष्ट्र महासचिव को याद दिलाया कि ध्यान कश्मीर के उस हिस्से पर देना जरूरी है जिसे पाकिस्तान ने जबरन कब्जा रखा है. साफ है भारत का इशारा पीओके यानि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर है.
यही नहीं भारत ने कड़े शब्दों में अपने बयान में यह भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव को पाकिस्तान पर आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई और सीमा पार से फैलाए जा रहे आतंक पर रोक लगाने के लिए दबाव बनाना चाहिए.
पेरिस में होगी पाक की परीक्षा, FATF की बैठक में रियायत या काली सूची पर होना है फैसला