नई दिल्ली: पुलवामा आतंकी हमले के करीब एक महीने बीत जाने के बाद भी पाकिस्तान आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय झूठ बोल रहा है. विदेश मंत्रालय ने आज कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान अब भी पुलवामा हमले को जैश-ए-मोहम्मद द्वारा अंजाम दिए जाने की बात को नकार रहा है जबकि स्वयं इस आतंकवादी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी ली है.


ध्यान रहे कि 14 फरवरी को पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले को अंजाम दिये थे. जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान को सबूत दिये थे. जिसपर पाकिस्तान ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह बिना किसी बाधा के अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान को उसकी सरजमीं पर सक्रिय आतंकवादी समूहों के खिलाफ विश्वसनीय, सत्यापित और निरंतर कार्रवाई करनी चाहिए.''


रवीश कुमार ने कहा, ''संयुक्त राष्ट्र ने पुलवामा हमले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के शामिल होने की बात कही थी, लेकिन पाकिस्तान इसको नकार रहा है. अगर पाकिस्तान अपने आपको 'नई सोच' वाला 'नया पाकिस्तान' होने का दावा करता है तो उसे आतंकवादियों खिलाफ 'नई कार्रवाई' करनी चाहिए.''





PNB घोटाला: विदेश मंत्रालय ने कहा- नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए पहले ही UK को आवेदन भेजा जा चुका है


रवीश कुमार ने कहा, ''पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने (जेएम) ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, कुछ भ्रम है' क्या पाकिस्तान जेएम का बचाव कर रहा है?''


उन्होंने पाकिस्तान के एक और दावे को खारिज किया जिसमें पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसके जवानों ने भारत के दो लड़ाकू विमान मार गिराए. विदेश मंत्रालय ने कहा, ''अगर पाकिस्तान के पास भारत का दूसरा विमान गिराने के सबूत हैं, जैसा कि वह दावा करता है तो उसने वे साझा क्यों नहीं किए.''


इमरान खान ने कहा, आतंक के लिए नहीं होने देंगे अपनी जमीन का इस्तेमाल


रवीश कुमार ने पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई पर कहा कि पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के शिविर पर हमारी असैन्य कार्रवाई सफल रही. भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी की सुबह को जैश के कैंप को तबाह कर दिया था.